एजेंडा आज तक के दूसरे दिन 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने सिनेमा और लाइफ पर बातें कीं. उन्होंने बताया कि वह जल्दी बोर हो जाती हैं, इसलिए डांस, एक्टिंग, सिंगिंग सब करती रहती हैं.
बॉक्सर मैरीकॉम का पर्दे पर रोल निभाने को लेकर चल रही तैयारियों का जिक्र करते हुए प्रियंका बोलीं कि फिल्म के लिए उन्होंने थोड़ी-बहुत बॉक्सिंग सीखी है और अब वह हाई हील्स पहनकर भी बॉक्सिंग कर लेती हैं.
मैरीकॉम पर बन रही फिल्म के बारे में प्रियंका ने कहा, हां, कुछ ही दिनों में मेरे डोले दिखने लगेंगे आपको. जब भी लोग बायोपिक करते हैं तो अकसर ऐसा होता है कि उनकी जिंदगी का वह सुनहरा दौर पूरा हो चुका है. मगर मैरीकॉम अब भी एक्टिव हैं.
प्रियंका ने कहा, ट्रेनिंग के दौरान मुझे बहुत अच्छे से बॉक्सिंग आ गई है. अब मैं हाई हील्स में भी बॉक्स कर सकती हूं. मैराथन भी दौड़ सकती हूं. प्रियंका खड़े होकर बॉक्सिंग के टिप्स भी देती हैं.
प्रियंका ने बताया मैरीकॉम को अपने नाखून कटवाने पसंद नहीं हैं. लंबे नाखून हैं और उन पर नेल पॉलिश सजी रहती है. ऐसे में बॉक्सिंग करने से उनको इंजरी भी बहुत हुईं. मगर मैंने इस रोल की प्रैक्टिस के दौरान अपने नाखून कटवा लिए.
प्रियंका के मुताबिक वैसे मैं कभी इस स्पोर्टस में नहीं रही. तो बहुत मुश्किल ट्रेनिंग रही. आप खेल की एक्टिंग नहीं कर सकते न. मुझे जिम जाना पसंद नहीं. डायटिंग करना पसंद नहीं. मगर इस फिल्म की ट्रेनिंग के लिए बहुत कुछ करना पड़ा.
प्रियंका ने बताया 6 घंटे की बॉक्सिंग प्रैक्टिस के बाद कुछ घास-फूस खिला देते थे. मैं एक चोपड़ा हूं, तो सोचिए पंजाबी के साथ कितना अत्याचार है.
प्रियंका ने कहा, मुझे नहीं लगता कि फील्ड में कोई है मुकाबले के लिए. वैसे इंडियन फिल्म एक्ट्रेसेस से बहुत पूछा जाता है कि नंबर वन और टू कौन है. कौन आगे है, कौन पीछे है. मगर मैं खुद को किस्मत वाली मानती हूं कि हर साल मुझे कुछ अच्छी फिल्में मिल जाती हैं.
बर्फी में अपने रोल के बारे में उन्होंने कहा, मेरे लिए जिंदगी का सबसे एक्साइटिंग रोल था ये. वहीं, शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई लायक लड़का मिलेगा तो जरूर करूंगी शादी.
जब मंच पर प्रियंका चोपड़ा पहुंची तो लोगों ने तालियां बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया.
प्रियंका ने हिंदी जगत के महामंच पर कुछ ठुमके भी लगाए.
'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा आएं और देसी गर्ल पर ठुमके लगाए बिना जाएं, ये कैसे हो सकता है.
प्रियंका ने कहा मैं प्राइवेट रहती हूं. पॉलिटिकली करेक्ट या कुछ और नहीं हूं.
प्रियंका ने डांस के साथ गाना भी गाया. उन्होंने, 'तिनका-तिनका जरा-जरा...'