scorecardresearch
 
Advertisement
एजेंडा आजतक 2013

एजेंडा आजतक के पहले दिन की झलकियां

एजेंडा आजतक के पहले दिन की झलकियां
  • 1/22
एजेंडा आज तक के स्‍वागत भाषण में इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने कहा कि वोट देने का साधारण सा काम निराशावाद के ऊपर उम्मीद, उदासी के ऊपर यकीन और कुंठा के बीच आशावाद जगाता है. जब मैं दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को वोट करते देखता हूं तो एक्साइटेड हो जाता हूं.
एजेंडा आजतक के पहले दिन की झलकियां
  • 2/22
एजेंडा आजतक में अपने बेटे आजाद के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने बताया कि उनका बेटा अब तो प्‍ले स्‍कूल में जाने लगा है, लेकिन पहले वह बाहर जाते समय उनके पैर पकड़ लेता था. उन्‍होंने बताया कि इसके बाद मैं खुद उन्‍हें शूटिंग पर ले जाता था. उन्‍होंने अपने परिवार को समय न दे पाने पर खेद भी जताया.
एजेंडा आजतक के पहले दिन की झलकियां
  • 3/22
एजेंडा आजतक में आमिर खान ने सलमान खान की खूब तारीफ की. उन्‍होंने सलमान को अपना दोस्‍त बताते हुए कहा कि वो मुझसे बड़ा स्‍टार है. उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें इससे बुरा नहीं लगता बल्कि खुशी होती है.
Advertisement
एजेंडा आजतक के पहले दिन की झलकियां
  • 4/22
एजेंडा आजतक में पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर ने 26/11 हमले के मास्‍टर माइंड रहे हाफिज सईद पर बात करते हुए कहा, ‘मैं हाफिज सईद के विचारों से बिल्‍कुल असहमत हूं. मैं उसके विचारों को पाकिस्‍तान की सेहत और भविष्‍य के लिए सही नहीं मानती.’
एजेंडा आजतक के पहले दिन की झलकियां
  • 5/22
एजेंडा आज तक के पहले दिन का समापन ‘गाला डिनर भाषण- शाहरुख एक्सप्रेस’ के साथ हुआ. इसी मंच पर शाहरुख खान ने अपनी फिल्‍म ‘ओम शांति ओम’ के गाने ‘दर्द-ए-डिस्‍को’ पर डांस किया, जिसका सभी ने जमकर लुत्‍फ उठाया.
एजेंडा आजतक के पहले दिन की झलकियां
  • 6/22
एजेंडा आज तक का पहला दिन शाहरुख खान की हाजिरजवाबी और फिल्मी ठुमकों के साथ खत्म हुआ. बुधवार का आखिरी सेशन था, 'गाला डिनर भाषण- शाहरुख एक्सप्रेस'. बातों ही बातों में शाहरुख ने कहा कि वह दोनों खान, यानी सलमान और आमिर के साथ काम करने को तैयार हैं, बशर्ते बजट हो और सबके नखरे उठाने वाला डायरेक्टर हो.
एजेंडा आजतक के पहले दिन की झलकियां
  • 7/22
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एजेंडा आज तक में कहा कि वे बीजेपी से गठबंधन नहीं करेंगे. पहले जब गठबंधन था, तब एनडीए से था और अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे. अब बीजेपी से गठबंधन का कोई सवाल नहीं है.
एजेंडा आजतक के पहले दिन की झलकियां
  • 8/22
नेशनल कॉन्फ्रेंस वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए का हिस्सा थी पर उमर अब्दुल्ला ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी अब बीजेपी के साथ नहीं जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारा रिश्ता बीजेपी के साथ नहीं था, हम वाजपेयी के साथ थे. वाजपेयी और मोदी में कोई तुलना नहीं. एक सेव है तो दूसरा संतरा.
एजेंडा आजतक के पहले दिन की झलकियां
  • 9/22
गुत्थी के नाम से हिट हुए कॉमेडियन सुनील ग्रोवर बुधवार को आज तक के कार्यक्रम ‘एजेंडा आज तक’ में पहुंचे. उन्होंने इस मौके पर अपने बचपन से लेकर अब तक के सफर के बारे में बात की.
Advertisement
एजेंडा आजतक के पहले दिन की झलकियां
  • 10/22
एजेंडा आज तक में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (गुत्थी) ने अपने कॉलेज के दिन याद किए और बताया कि लड़कों की मानसिकता कैसी होती थी. कैसे वे लड़कियों से बात करते थे और अपने मन को बहलाते थे.
एजेंडा आजतक के पहले दिन की झलकियां
  • 11/22
नितिन गडकरी कर तो रहे थे जयराम रमेश की तारीफ पर कुछ ऐसा कह गए कि माहौल हंसी-ठिठोली का हो गया. गडकरी ने कहा, 'जयराम रमेश बहुत समझदार हैं, वे कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से हजार गुना ज्यादा समझदार हैं.' इसके जवाब में जयराम रमेश ने कहा, 'आप मुझे बेरोजगार बनाओगे.'
एजेंडा आजतक के पहले दिन की झलकियां
  • 12/22
एजेंडा आज तक में पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बुधवार को साफ कर दिया कि वह भारत के प्रधानमंत्री की रेस में कतई नहीं हैं और यह पद तो नरेंद्र मोदी के लिए ही है. उन्होंने कहा कि चाहे 170 सीट आएं, या 200 सीट या ज्यादा, पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी ही हैं. अपनी स्थिति साफ करते हुए राजनाथ बोले कि मैं गाजियाबाद से ही चुनाव लड़ूंगा.
एजेंडा आजतक के पहले दिन की झलकियां
  • 13/22
अटल-आडवाणी के युग से बीजेपी को आगे ले जाने के सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हम अटल-आडवाणी को कभी नहीं भूल नहीं सकते. बीजेपी दोनों के त्याग के बूते बनी.’
एजेंडा आजतक के पहले दिन की झलकियां
  • 14/22
रामदेव ने एजेंडा आज तक के मंच से कहा कि सरकार चाहे जितने मुकदमे कर ले, मगर सच यही है कि मेरे पास एक टुकड़ा जमीन का नहीं. बाबा रामदेव बोले कि मुझे तो भक्तों ने लाखों एकड़ जमीन और टापू देने का प्रस्ताव दिया था. अगर स्वीकार कर लेता तो मीडिया बवाल खड़ा कर देता.
एजेंडा आजतक के पहले दिन की झलकियां
  • 15/22
एजेंडा आज तक में एक सेशन था 'धर्म या धंधा'. बातचीत के लिए सामने थे मशहूर योग गुरु बाबा रामदेव, धर्मगुरु चिदानंद मुनि और सर्वानंद सरस्वती. इस मौके पर बाबा रामदेव ने योग और आयुर्वेद के नाम पर व्यापार करने के आरोपों पर भी जवाब दिया. उन्‍होंने कहा कि उनके पास न तो बैंक अकाउंट है और न ही एक रुपये की बचत.
Advertisement
एजेंडा आजतक के पहले दिन की झलकियां
  • 16/22
अपने एक्टिंग करियर के असफल होने की बात पर सोनू निगम का कहना है कि शाहरुख और अमिताभ की फिल्में भी पिट जाती हैं. मुझे नहीं लगता कि गायकी के साथ एक्टिंग नहीं की जा सकती और मेरा एक्टिंग कॅरियर अभी खत्‍म नहीं हुआ है.
एजेंडा आजतक के पहले दिन की झलकियां
  • 17/22
मशहूर गायक सोनू निगम ने रियलिटी शो की महत्‍ता के बारे में कहा कि जिसे आगे आना है, वो तीर की तरह फाड़कर आगे आ जाएगा. लेकिन इन शोज का फायदा ये है कि इससे स्ट्रगलिंग सिंगर को तड़पना नहीं पड़ता.
एजेंडा आजतक के पहले दिन की झलकियां
  • 18/22
मशहूर गजल गायक पंकज उधास का कहना है कि देश और दुनिया में संगीत आज नाजुक दौर से गुजर रहा है. ऐसे में उनका एजेंडा देश और दुनिया से संगीत पर बात करना है.
एजेंडा आजतक के पहले दिन की झलकियां
  • 19/22
मशहूर गजल गायक पंकज उधास के पांव छूकर आशीर्वाद लेते बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम.
एजेंडा आजतक के पहले दिन की झलकियां
  • 20/22
मशहूर गजल गायक गुलाम अली ने बताया कि गजल क्या है. एक जंगल में भागता हिरन जब किसी तीर का शिकार हो गया, तीर उसकी गर्दन में लगा वह मरने लगा. तो मरते वक्त जो आखिरी आह निकली. आह बोलकर...उसको गजल कहते हैं.
एजेंडा आजतक के पहले दिन की झलकियां
  • 21/22
गजल गायक तलत अजीज कहते हैं कि फनकार लोग आज में जीते हैं और कल के बारे में नहीं सोचते. आज अच्‍छी नीयत से जीना यही हम फनकारों के जीने का ढ़ंग है.
Advertisement
एजेंडा आजतक के पहले दिन की झलकियां
  • 22/22
इस तरह एजेंडा आज तक के मंच पर एक साथ नजर आए गजल गायकी के तीन स्‍तंभ गुलाम अली, तलत अजीज और पंकज उधास.
Advertisement
Advertisement