एजेंडा आज तक में आए राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री कमलनाथ बोले कि नरेंद्र मोदी बीजेपी का आखिरी पत्ता हैं. इस पर जेटली बोले कि मोदी आखिरी नहीं सबसे मजबूत पत्ता हैं. मगर कांग्रेस क्या करेगी जिसके पत्ते का पता ही नहीं. इस चुनौती पर कमलनाथ ने कहा कि हमारा पत्ता सोनिया गांधी हैं, जो अपनी ताकत 2004 और 2009 के चुनाव में दिखा चुकी हैं.
जेटली बोले कि आज की जमीनी हकीकत ये है कि लोग सरकार से निराश हैं. इस पर
कमलनाथ बोले कि दिल्ली देश नहीं है. जनता की परेशानी की बात बढ़ा चढ़ाकर
बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि 2009 में भी यही बात हो रही थी, नतीजा
क्या रहा सब जानते हैं.
कमलनाथ ने कहा कि लोग अपनी मुश्किलों का शॉर्टकट उपाय चाहते हैं. जेटली
बोले कि एंटी इनकमबैंसी की आड़ में कैसे बच सकती है कांग्रेस, कई राज्यों
में मुख्यमंत्री लगातार चुनाव जीत रहे हैं.
राहुल गांधी की रैली में भीड़ की कमी पर कमलनाथ बोले कि ये दिल्ली की दिक्कत है. यहां सभा का कल्चर खत्म हो रहा है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में उन्हें सुनने के लिए 200 किलोमीटर दूर से आए.
जेटली बोले कि आज की जमीनी हकीकत ये है कि लोग कांग्रेस सरकार से निराश हैं.
जेटली ने राहुल पर चुटकी लेते हुए कहा कि एक रैली में कम भीड़ समझ आ सकती है. मगर फिर इस डर से कोई सभा ही नहीं करना तो राजनीतिक पलायन है. जेटली बोले कि इस देश का प्रधानमंत्री कांग्रेस की एक रैली में भी नहीं आया.
नए गठबंधन साझीदारों के सवाल पर जेटली बोले कि अगर बीजेपी मजबूत होगी, तभी एनडीए मजबूत होगा. बीजेपी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही मजबूत हो सकता है. उन्होंने कहा कि जब हमारे पास नंबर होंगे, हम सही स्थिति में होंगे तो कई साझीदार मिलेंगे.
कमलनाथ ने कहा कि लोग अपनी मुश्किलों का शॉर्टकट उपाय चाहते हैं. जेटली
बोले कि एंटी इनकमबैंसी की आड़ में कैसे बच सकती है कांग्रेस, कई राज्यों
में मुख्यमंत्री लगातार चुनाव जीत रहे हैं.