एजेंडा आज तक के दूसरे दिन सुनील ग्रोवर ने अपनी कॉमेडी से सबको खूब हंसाया.
ऑडियंस भी मानो गुत्थी का इंतजार कर रही थी. सबकी डिमांड पर सुनील ग्रोवर गुत्थी बने.
यही नहीं सुनील ने अटल बिहारी वाजपेयी की भी मिमिक्री की.
सुनील ने मसाला चाय सेशन में सबका खूब मनोरंजन किया.
गुत्थी की कॉमेडी ने सुबह की चाय में रंग भर दिया.
लोगों ने सुनील ग्रोवर के सेशन में खूब ठहाके लगाए.