एजेंडा आज तक के दूसरे दिन रैपर हनी सिंह मंच पर रैपर हनी सिंह भी पहुंच और अपने करियर और विवादों से जुड़े तमाम मुद्दों पर बात की.
एजेंडा आज तक में रैपर योयो हनी सिंह ने कहा कि उन्होंने शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस के गाने 'लुंगी डांस...' में फ्रीम में काम किया है.
उन्होंने कहा, 'मैं यारों का यार हूं और इस मामले में पैसे का मुंह नहीं देखता. मैंने 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लिए 'थलाईवा...' गाना शाहरुख पाजी के लिए फ्री में किया. अक्षय पाजी के लिए भी फ्री में काम किया. बॉलीवुड में मैं ज्यादा गाना गाने के लिए इंटरेस्टेड नहीं हूं. मैं सिर्फ उनके लिए काम कर रहा हूं जो मेरे टेलंट की कद्र करते हैं. पैसा मैटर नहीं करता.'
एक्टिंग के सवाल पर हनी सिंह ने कहा, 'मैं एक्टिंग कभी नहीं करना चाहता. अभी तक दो फिल्में की हैं, यारी दोस्ती में. अपनी मार्केट वैल्यू पर हनी सिंह बोले कि मैं यारों के लिए मुफ्त हूं, कारोबार करने वालों के लिए बहुत महंगा हूं.'
उन्होंने कहा, 'मैं दुनिया घूमता हूं. अपनी ऑबजरवेन करता हूं और फिर गाना लिख देता हूं. शकल ठीक है तो खुद पर ही शूट कर लेता हूं.'
योयो हनी सिंह बोले, 'मेरा एक ही सपना है कि हिंदुस्तानी जबान में गाना गाकर ग्रैमी अवॉर्ड जीतूं. उन्होंने कहा कि मैं देश की हर जुबान में गाना गाना चाहता हूं.'
अपनी रोमांटिक लाइफ पर उन्होंने कहा, 'बड़े सारे अफेयर हुए, सबसे पहले टीचर को देखकर दिल लट्टू हुआ था.'
हनी सिंह के गानों से बच्चे कैसे बिगड़ सकते हैं के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैं नया लड़का हूं तो सब टोकते हैं. आप बताइए पहले 'सुहाग रात है घूंघट उठा रहा हूं...' जैसे गाने लिखे गए हैं. तब देश के बच्चे नहीं बिगड़े. योयो हनी सिंह के रैप से बच्चे बिगड़ रहे हैं. मेरा काम गाना बनाना है. उन्हीं से जवाब दूंगा.'
हनी सिंह ने अपना ही गाया गाना 'लुंगी डांस...' में सबसे साथ डांस किया.
हनी सिंह के साथ डांस करने के लिए मंच पर ऑडियंस के भी कई लोग पहुंच गए.
कार्यक्रम में हनी सिंह ने अपने कुछ और गाने भी सुनाए.
उन्होंने शहीद भगत सिंह पर भी एक गाना गाया.
उन्होंने अपने से जुड़े तमाम विवादों पर जवाब भी दिया.
उन्होंने यह भी कहा कि उनके कोई गाने ऐसे नहीं है, जिससे बच्चे बिगड़े, यह सिर्फ कहने की बातें होती है.