एजेंडा आज तक 2013 में एक सेशन बापू के नाम भी रखा गया. 'सत्याग्रह 2014' सेशन में महात्मा गांधी के रूप में आए एक्टर कैसर जानी.
गांधी बनकर ही उन्होंने मौजूदा राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य पर अपनी राय रखी. उन्होंने दिए कुछ सवालों के जवाब.
जब उनसे पूछा गया कि क्यों वापस आए हैं आप महात्मा गांधी?
तो उन्होंने कहा, ' मैं 66 साल बाद वापस आया हूं. घबराओ नहीं कोई वारदात करने नहीं आया. देश के नेता बहुत बदल गए हैं. हम देश के लिए जीते और मरते थे. आज के ये नेता खुद के लिए जीते और मरते हैं.'
उन्होंने कहा, 'औरतों की समस्या वाकई बड़ी गंभीर है. हमें सोचना चाहिए, विचार करना चाहिए. मैंने सुना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई लोकपाल बिल आ रहा है. मैं आप सबसे अनुरोध करता हूं इसके साथ आप एक तेजपाल बिल भी लाएं.'
अन्ना हजारे के लिए उन्होंने कहा, '130 करोड़ में वही एक सच्चा है. जिस तरह गांधी को लोग इस्तेमाल कर छोड़ देते थे, वही अन्ना के साथ हुआ.'