एजेंडा आज तक का पहला दिन शाहरुख खान की हाजिरजवाबी और फिल्मी ठुमकों के साथ खत्म हुआ. बुधवार का आखिरी सेशन था, 'गाला डिनर भाषण- शाहरुख एक्सप्रेस'.
बातों ही बातों में शाहरुख ने कहा कि वह दोनों खान, यानी सलमान और आमिर के साथ काम करने को तैयार हैं, बशर्ते बजट हो और सबके नखरे उठाने वाला डायरेक्टर हो.
शाहरुख खान ने इस बातचीत में अपने चेन्नई एक्सप्रेस की सफलता की बात की.
शाहरुख ने अपने फिटनेस फंडा भी शेयर किया. उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ 5 घंटे सोता हूं.अगर इसमें कुछ गड़बड़ होती है तो सुस्ती रहती है. अब चूंकि मेरी निकल पड़ी है लाइफ में तो फर्ज बनता है कि नौजवानों को सलाह दूं. आप ये दो-चार चीजें न करें. खाना, सोना और आराम करना. इनके लिए परेशान न हों.'
उन्होंने कहा, 'आपको कामयाबी चाहिए तो आराम से रहने की सोच भी नहीं सकते. यही ईश्वरीय सत्य है. आराम हराम है. कोई जरूरत नहीं है सोने खाने की. अगर सेक्रिफाइस नहीं कर सकते, तो सक्सेस नहीं आएगी.'
उन्होंने कहा, 'एक्टिंग को खूबसूरती का प्रफेशन कहा जाता है. मगर ये असल में टैलेंट का प्रोफेशन है.'
इस बीच शाहरुख ऑडियंस में बैठी पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर से रूबरू हुए. उन्होंने कहा, 'माशाअल्लाह, आप बहुत खूबसूरत हैं.' एंकर ने बताया कि उनके पति भी साथ में हैं, तो अपने सेंस ऑफ ह्यूमर का इस्तेमाल करते हुए शाहरुख बोले, 'आप भी बहुत खूबसूरत हैं.'
शाहरुख खान ने ऑडियंस का भी शुक्रिया अदा किया.
शाहरुख खान ने आरजे लकी और आरजे अपार शक्ति खुराना के साथ 'लुंगी डांस पर ठुमके लगाए...'
शाहरुख के लुंगी डांस को लोगों ने खूब पसंद किया.
शाहरुख ने भी ख्ूाब मस्ती के साथ 'लुंगी डांस किया.
आखिरी में एक सवाल के जवाब में शाहरुख बोले कि अगर उन्हें, आमिर खान और सलमान खान को कोई उनके मार्केट रेट के मुताबिक पैसे दे सके, ऐसी कहानी दे सके जो तीनों को पसंद आए और तीनों के नखरे भी झेल सके, तो साथ काम करने में कम से कम उन्हें तो कोई दिक्कत नहीं है.
बिजनेस करने के सवाल को लेकर शाहरुख बोले, 'नहीं मैं इस जुर्म का इकबाल नहीं कर रहा. मेरे हिसाब से चीजें अभी ठीक चल रही हैं. तो पैसा आ रहा है तो वापस इंडस्ट्री में लगा रहा हूं. बस यही लगता है कि ऐसी कोई चीज छोड़ जाऊं, कि लोग याद करें कि शाहरुख खान ने किया.'
दोनों आरजे के साथ शाहरुख खान ने 'लुंगी डांस...' पर जमकर ठुमके लगाए.
शाहरुख खान ने कोयल पुरी के साथ भी डांस किए.
कोयल पुरी के साथ शाहरुख खान ने अपनी फिल्म 'रा.वन' के गाने 'छम्मक छल्लो...'
शाहरुख खान और कोयल पुरी डांस करते हुए.
शाहरुख खान ने अपनी बातों से, डांस से सबका खूब मनोरंजन किया.