scorecardresearch
 

सलमान-आमिर के साथ फिल्म करने को तैयार, आप बजट और नखरे उठाने वाला डायरेक्टर तो लाइए: शाहरुख

एजेंडा आज तक का पहला दिन शाहरुख खान की हाजिरजवाबी और फिल्मी ठुमकों के साथ खत्म हुआ. बुधवार का आखिरी सेशन था, 'गाला डिनर भाषण- शाहरुख एक्सप्रेस'.

Advertisement
X
एजेंडा आज तक में शाहरुख खान
एजेंडा आज तक में शाहरुख खान

एजेंडा आज तक का पहला दिन शाहरुख खान की हाजिरजवाबी और फिल्मी ठुमकों के साथ खत्म हुआ. बुधवार का आखिरी सेशन था, 'गाला डिनर भाषण- शाहरुख एक्सप्रेस'. उनसे बात की आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप ने. बातों ही बातों में शाहरुख ने कहा कि वह दोनों खान, यानी सलमान और आमिर के साथ काम करने को तैयार हैं, बशर्ते बजट हो और सबके नखरे उठाने वाला डायरेक्टर हो. अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से कैसे रोचक बनाया शाहरुख ने इस बातचीत को, पढ़िए.

Advertisement

आपका दिल सबसे तेज कब धड़कता है?
शाहरुख: मेरा बेसिक फलसफा है जिंदगी का, 25 साल फिल्मों में काम करने के बाद. एक लमहा आता है जिंदगी में, सक्सेस में, जहां दिमाग की जरूरत नहीं रहती. दिल से जो बात निकलती है, वो ज्यादा कनेक्ट करती है. एक यकीन का रिश्ता बन जाता है ऑडियंस के साथ. उन्हें यकीन होता है कि मैं दो ढाई घंटे के लिए उन्हें मुश्किलों से दूर ले जाऊंगा.इन सबके बावजूद मैं ये कहूंगा कि दबाव तो था. 100 करोड़ 200 करोड़ की बात चल रही थी. सब बोले ये खतम हो गया. बूढ़ा हो गया. मैंने कहा मैं बताता हूं तुझे, दिल्ली वाला हूं, तुम्हारी ऐसी की तैसी. जैसे हरियाणवी में बोलते हैं, ज्यादा चौधरी न बन. खैर ये तो मजाक की बात हुई. मगर चेलैंज तो था ही.

Advertisement

शाहरुख खान कैसे प्रपोज करते हैं...?
शाहरुख: मैं जो भी महिला हो या लड़की हो, मुझे जैसा कहते हैं, मैं वैसे ही कर देता हूं. जैसे एफएम में करते हैं फरमाइश. आप लोगों ने वो जो गाना था, अदनान सामी का थोड़ी सी तो लिफ्ट करा दे. वैसे ही कर दूं किसी को भी लिफ्ट, हालांकि अब तो उसके भी मतलब बदल गए हैं.

ऑडियंस अरसे से आपका इंतजार कर रही थी..
शाहरुख: ईमानदारी से कहूं तो आप आज तक और इंडिया टुडे वाले हमेशा ही हटकर काम करते हैं. मगर यहां मैं आपको हंसाने आया हूं. मुझे अपना सुपर स्टार गुत्थी मानिए...

'कॉफी विद करण' में अब तो सलमान ने भी मान लिया कि शाहरुख से बड़ा रोमांटिक हीरो कोई नहीं.
शाहरुख: वो जो कहते हैं, सच कहते हैं, उसके सिवा कोई नहीं. मैं खुद को ऐसा नहीं समझता, मगर सलमान खान ने ऐसा कहा है तो सही ही कहा होगा...

शाहरुख खान के एनर्जी लेवल का राज क्या है, कितने घंटे सोते हैं आप, आज क्लियर कर दीजिए...
शाहरुख: मैं सिर्फ 5 घंटे सोता हूं.अगर इसमें कुछ गड़बड़ होती है तो सुस्ती रहती है. अब चूंकि मेरी निकल पड़ी है लाइफ में तो फर्ज बनता है कि नौजवानों को सलाह दूं. आप ये दो-चार चीजें न करें. खाना, सोना और आराम करना. इनके लिए परेशान न हों. जो बातें फाइव स्टार होटल के स्पा में सिखाई जाती हैं. क्लोज योर आईज. हेल्दी लिविंग. गुड लिविंग, इन सबको त्यागना पड़ेगा. ये सब बकवास हैं. अगर कामयाब होना है, तो इनसे कुछ नहीं होगा. टेंस रहना होगा. बीपी बढ़ेगा ही. आपको कामयाबी चाहिए तो आराम से रहने की सोच भी नहीं सकते. यही ईश्वरीय सत्य है. आराम हराम है. कोई जरूरत नहीं है सोने खाने की. अगर सेक्रिफाइस नहीं कर सकते, तो सक्सेस नहीं आएगी. मैं लेजी हूं. बच्चों के साथ रहना, वीडियो गेम खेलना, पढ़ना पसंद है. मगर ये सब नहीं करता. उठता हूं और काम पर चला जाता हूं.

Advertisement

पेन सहना पढ़ेगा. दर्द के साथ आगे बढ़ना पड़ेगा. अगर कामयाब नहीं होना, तो जैसे चाहो, वैसे रहो. मैं उन लोगों के साथ जलन महसूस करता हूं, जो कामयाब नहीं होना चाहते.

उम्र 50 के करीब पहुंचने पर भी आपकी जवानी सदाबहार बनी हुई है. राज क्या है?
शाहरुख: अपनी अपनी किस्मत होती है. अल्लाह की देन है. हम कौन होते हैं नेचर से झगड़ने वाले, छोटी काली लंबी मोटी, जो हीरोइन झोली में आती है, हम प्यार करते हैं.

खैर मजाक अलग, मैं अपनी कोएक्ट्रेस को बहुत प्यार करता हूं. उनकी इज्जत करता हूं. मगर मुझे लगता है कि एज का कोई फर्क नहीं पड़ता. ये क्राइटेरिया नहीं होना चाहिए. खासतौर पर हमारे प्रोफेशन में. एक्टिंग को खूबसूरती का प्रफेशन कहा जाता है. मगर ये असल में टैलेंट का प्रोफेशन है.

जूही चावला, माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी जी ये अपने करियर के पीक पर पहुंची. अब दुर्भाग्य से हम समझते हैं कि इनका वक्त बीत गया. मगर ये सच नहीं है. मेरे लिए ये सब हमेशा खूबसूरत और महान एक्ट्रेस रहेंगी. और रही मेरी बात जानेमन, तो जैसे ही मैं 50 साल का लगूंगा. मैं इनके साथ काम करना फिर से शुरू कर दूंगा. क्रिएटिविटी में बात करूं तो जवानी का कुछ ज्यादा ही जोर रहता है.

Advertisement

शाहरुख के रोमांटिक टिप्स..
-अगर आप अपने शब्दों और हरकतों से औरत की बेइज्जती करते हैं, तो ये प्यार रोमांस की दुनिया आपके लिए नहीं है. गाड़ी का दरवाजा खोलना. इंतजार करना, उनके बैठने से पहले नहीं बैठना. ये सब मैं करता हूं और इसमें यकीन भी करता हूं. अपने बेटे को भी यही सिखाता हूं. मैं औरतों के सामने गाली नहीं बकता.

-असली मर्द वो होता है, जो अपने भीतर के औरत के पक्ष को छू सके. जाहिर कर सके.

जब शाहरुख ने की हिना रब्बानी खर की तारीफ
इस बीच शाहरुख ऑडियंस में बैठी पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर से रूबरू हुए. उन्होंने कहा, 'माशाअल्लाह, आप बहुत खूबसूरत हैं.' एंकर ने बताया कि उनके पति भी साथ में हैं, तो अपने सेंस ऑफ ह्यूमर का इस्तेमाल करते हुए शाहरुख बोले, 'आप भी बहुत खूबसूरत हैं.'

हिना ने शाहरुख को पाकिस्तान आने का न्योता दिया. शाहरुख बोले कि मेरे पिता के साथ मैंने सबसे खूबसूरत वक्त पेशावर और लाहौर-कराची में बिताया. वह बहुत खुश थे एक बार अपने बचपन-जवानी का मुल्क देखकर. पाकिस्तान से मैंने मेहमाननवाजी और प्यार सीखा.मैं मानता हूं और अपने बच्चों को भी सिखाता हूं कि भारत पाकिस्तान के बीच जो भी मसले हैं. तनाव है और मेरे ये कहने के बाद विवाद भी हो सकता है. मगर वाकई दोनों देशों के बीच प्यार होना चाहिए.

Advertisement

काश दोनों मुल्कों में प्यार हो जाए: किंग खान
शाहरुख बोले कि दोनों देशों की जनता के बीच इतनी नफरत नहीं है. अगर आप बाहर जाएं, लंदन या अमेरिका में तो मालूम ही नहीं पड़ता कि भारत से हो या पाकिस्तान से. हमें अतीत का बोझ भूलकर आगे बढ़ना होगा. मेरी बीवी की नानी हैं 90 साल से भी ज्यादा की हैं. नानी मेरे दोस्त राजीव शुक्ला को पिछले बरस रोकर बोल रही थीं, मेरे लिए लाहौर की मिट्टी ले आना बस...मैं बस यही चाहता हूं कि दोनों मुल्कों में दोस्ती और प्यार हो जाए.

अपने विवादों पर क्या बोले शाहरुख
-मेरा लिखा आर्टिकल गलत ढंग से उसकी व्याख्या हुई.ये बदतमीजी और वादाखिलाफी होगी, जो अगर कोई कहे कि भारत सेकुलर नहीं है. विविधताओं के बाद भी एक नहीं है. मेरे पहले आमिर खान साहब आए. सलमान खान साहब कहते हैं. अभी सिख पीएम हैं. एक ईसाई बड़ी पार्टी की हेड हैं. मुस्लिम प्रेसिडेंट रहे. मेरे पिता इस देश के सबसे युवा फ्रीडम फाइटर्स में से एक रहे. मगर कुछ लोग हैं, जो कुछ भी लिख देते हैं.
-आईपीएल मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर मेरी गलती थी. मैं माफी मांग चुका हूं. मुझे अपने बच्चों के सामने ऐसे नहीं करना चाहिए था. ये दिल्ली के गुंडे जैसी हरकत थी. मैं पब्लिक फिगर हूं. तो मुझे ठीक व्यवहार करना चाहिए था. मैं अपने बच्चों से और उन सभी से माफी मांगता हूं, जिन्हें मैंने हर्ट किया.
-मेरे दो ही सबक हैं. गलत किया तो सॉरी बोल दो.और कुछ नहीं आता. तो कह दो कि नहीं आता.

Advertisement

शाहरुख ने सुनाया स्टारडम का एक किस्सा
महेश भट्ट और राजेश खन्ना बैठे बात कर रहे थे. भट्ट साहब ने पूछा राजेश खन्ना से, कब पता लगा कि स्टारडम खत्म हो रहा है. राजेश बोले, जब जन्मदिन पर फैंस के फूल आने बंद हो गए. तब लग गया कि अब सुपरस्टार वाले दिन बीत गए.

क्या कमी है शाहरुख खान में?
शाहरुख: मेरा परिवार सोचता है कि मैं स्मोकिंग न करूं. हां ये गलत है. मैं छोड़ना चाहता हूं. पर ये सच नहीं है. ऐसा नहीं हो पाएगा. मैं खुश हूं. मैं बिंदास हूं. प्रोफेशन की बात करूं तो बहुत अच्छा चल रहा है. बस इतना ही चाहता हूं कि हेल्दी रहूं. लोगों के लिए काम करता रहूं. थोड़ा कम बदतमीज रहूं. शायद थोड़ा मजाक कम करूं. मगर तब आप लोग इसे पसंद नहीं करेंगे.

क्या शाहरुख खान एक बिजनेसमैन के तौर पर भी बढ़ रहे हैं?
शाहरुख: नहीं मैं इस जुर्म का इकबाल नहीं कर रहा. मेरे हिसाब से चीजें अभी ठीक चल रही हैं. तो पैसा आ रहा है तो वापस इंडस्ट्री में लगा रहा हूं. बस यही लगता है कि ऐसी कोई चीज छोड़ जाऊं, कि लोग याद करें कि शाहरुख खान ने किया.

और जो बीच-बीच में बताते गए किंग खान
मेरा सबसे रोमांटिक सीन.
माधुरी के साथ 'दिल तो पागल है' का सीन, जिसमें मैं कह रहा हूं, 'और पास और पास और पास' एक वो अच्छा लगता है 'कल हो न हो' में, जब मैं सैफ की डायरी बढ़ता हूं, 'मैं आंखें बंद करता हूं तो तुम्हें देखता हूं. मैं आंखें खोलता हूं तो तुम्हें देखना चाहता हूं...मैं तुम्हें जिंदगी भर चाहूंगा. मैं तुम्हें मरते दम तक चाहूंगा और मरने के बाद भी.'

Advertisement

आमिर शाहरुख साथ साथ आए.
आमिर खान बहुत ही महीन और खूबसूरत एक्टर है. हम शुरू से ही एक दूसरे को जानते हैं. हम बात कर रहे थे कि हमारे बच्चे भी अलग जेनरेशन से आ रहे हैं. ये कॉमन है. उनका नया बच्चा दो साल का है. मेरा कुछ महीनों का है. मेरा बेटा अबराम बहुत खूबसूरत है. हेल्दी है. डिंपल्स भी पड़ते हैं. मैं आमिर का बता रहा था. उसकी फिल्म आ रही है. धूम 3, जरूर देखिएगा. वो इतना चिंतित रहता है अपने काम को लेकर. मैं बोलता हूं कि तुम इतने आराम आराम से काम करते हो कि रस्ट हो जाओगे. जंग का डर है. टाइम लेकर काम करते हो. मेरा क्या है कि मैं बर्न आउट हो जाऊंगा. मगर ये दोनों ही बातें पूरे रेस्पेक्ट के साथ कही गईं. मैंने प्लेन में ब्लैक कॉफी मांगी. उसने चाय मांगी. चाय डाल दी गई तो दूध डालने से रोक दिया गया. बोला थोड़ा सा वक्त लगता है चाय का कलर आने में. ऐसा ही है आमिर. तो हमारे घर जब वो आते हैं, तो मैं पूछता हूं कि चाय पिओगे यार. कल तक बता देना घूमकर आ रहा हूं तब तक.

अवराम का फैसला कैसे लिया?
शाहरुख: मेरा बड़ा बेटा 16 साल का है. लड़की 13 की है. तो अब वे दोनों स्कूल जाने लगे. पहले चिपके रहते थे गले से. मगर अब 4-5 साल से ऐसा माहौल बन गया कि दोनों अपने कमरों में बंद हैं. मालूम ही नहीं पड़ता था कि दोनों इसी घर में रहते हैं. बेटा अब पढ़ने लंदन चला गया. बेटी भी चली जाएगी. तो घर में बच्चों की कमी महसूस होती थी. अब बड़ा घर है, नौ माले का. किराये पर तो देना नहीं. तो सोचा बच्चे ही कर लो.

आपने स्वदेस और चक दे इंडिया किया. मगर अब कमर्शियल ज्यादा हो रहा है. मीनिंगफुल कम हो रहा है?
शाहरुख: देखिए अब जो दिल में आता है करता हूं. ये नहीं सोचता, कमर्शियल है कि मीनिंगफुल है. जैसा ऑस्कर वाइल्ड ने कहा था कि अगर आपने वोकेशन (काम) को अपने वैकेशन (छुट्टी) बना सकें तो कामयाबी तय है. वही मेरे साथ है.

आखिरी में एक सवाल के जवाब में शाहरुख बोले कि अगर उन्हें, आमिर खान और सलमान खान को कोई उनके मार्केट रेट के मुताबिक पैसे दे सके, ऐसी कहानी दे सके जो तीनों को पसंद आए और तीनों के नखरे भी झेल सके, तो साथ काम करने में कम से कम उन्हें तो कोई दिक्कत नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement