नई दिल्ली के होटल ली मेरिडियन में चल रहे हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आज तक' का आज दूसरा दिन है. 'मिशन-2014' थीम वाले इस कार्यक्रम में आज भी कई अर्थपूर्ण और रोचक सेशन्स होंगे. 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ विकास और राजनीति पर चर्चा होगी तो 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा के साथ होगी गुफ्तगू और गॉसिप. मजहब की राजनीति पर चर्चा करेंगे नेता और धर्म आधारित राजनीति के लोग. आपको विस्तार से बताते हैं, क्या-क्या होगा आज.
पहला सेशन: राजनीति का धरम करम
वक्त: 10:00-10:45
वक्ता: दिग्विजय सिंह, महासचिव, कांग्रेस
स्मृति ईरानी, उपाध्यक्ष, बीजेपी
दूसरा सेशन: विकास की राजनीति
वक्त: 10:45-11:15
वक्ता: भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मुख्यमंत्री, हरियाणा
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड
मनोहर पर्रिकर, मुख्यमंत्री, गोवा
तीसरा सेशन: मसाला चाय विद कपिल शर्मा
वक्त: 11:15-12:00
चौथा सेशन: देसी गर्ल
वक्त: 12:00-12:45
वक्ता: प्रियंका चोपड़ा, एक्टर
पांचवां सेशन: लंच पैनल विद यंगिस्तान
वक्त: 12:45-01:30
वक्ता: आरपीएन सिंह, गृह राज्य मंत्री
जय पांडा, सांसद, बीजेडी
अनुराग ठाकुर, सांसद, बीजेपी
तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी
लंच: 1:30 से 2:00
छठा सेशन: 'बेटा बड़ा नाम करेगा'
वक्त: 2:00-2:45
वक्ता: अखिलेश यादव, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
सातवां सेशन: वोट अपना मजहब पराया
वक्त: 2:45-3:45
वक्ता: मौलाना महमूद मदनी, जनरल सेक्रेटरी, जमीयत उलेमा-ए-हिंद
डॉ. प्रवीण तोगड़िया, नेता, वीएचपी
राशिद अलवी, नेता, कांग्रेस
शाहनवाज हुसैन, नेता, बीजेपी
आरिफ मोहम्मद खान, वरिष्ठ वकील, सुप्रीम कोर्ट
आठवां सेशन: किनका होगा राजतिलक
वक्त: 3:45-4:30
वक्ता: अरुण जेटली, नेता विपक्ष, राज्य सभा
कमलनाथ, शहरी विकास मंत्री
नौवां सेशन: हम 'आप'के हैं कौन
वक्त: 4:30-05:00
वक्ता: अन्ना हजारे, सामाजिक कार्यकर्ता
दसवां सेशन: आंटी पुलिस बुला लेगी, ये पार्टी यूं ही चलेगी
वक्त: 05:00-5:30
वक्ता: हनी सिंह, रैपर-सिंगर
11वां सेशन: राजनीति की गंदी बात
वक्त: 5:30-06:00
वक्ता: अजय माकन, महासचिव, कांग्रेस
रविशंकर प्रसाद, उप नेता, बीजेपी, राज्यसभा
12वां सेशन: कपिल शर्मा के साथ मसाला चाय
वक्त: 6:00-6:45
13वां सेशन: सत्याग्रह 2014
वक्त: 6:45-07:15
वक्ता: अरशद वारसी, एक्टर
कैसर जानी, गांधी के रूप में, एक्टर
कॉकटेल: 07:15-08:15
14वां सेशन: समापन गाला डिनर- राजनीति की तीन देवियां
वक्त: 08:15-09:00
वक्ता: शीला दीक्षित, मुख्यमंत्री, दिल्ली
वृंदा करात, पोलित ब्यूरो सदस्य, सीपीएम
सुषमा स्वराज, नेता विपक्ष, लोकसभा