आज की खबरों और नए कल के आगाज के बीच हैं कुछ ऐसे ख्याल जो बदलेंगे देश का हाल. खबरों की दुनिया का सबसे बड़ा हिंदी न्यूज चैनल- आजतक एक बार फिर आपके सामने लाया है हिंदी जगत का महामंच, एक नए एजेंडे के साथ. एजेंडा आजतक- इस बार थीम है मिशन 2014.
इस मंच पर मौजूद रहेंगे सूबों के शहंशाह साथ ही होंगे देश की राजनीति चलाने वाले दिग्गज. जानिए बीजेपी का प्लान 2014 और कांग्रेस का प्लान हैट्रिक. इस मंच पर दिखेगी यंगिस्तान की ताकत और राजनीति से आंदोलन के बदलते रिश्ते. भारत-पाक रिश्तों में मिठास घोलने आएंगी एक पड़ोसन और देखिए राजनीति के अखाड़े में मजहब का दांव.
आप से मिलेंगे मुन्नाभाई के सर्किट और कॉमेडी के कपिल अपनी गुत्थी के साथ. एजेंडा के ट्रैक पर दौड़ेगी शाहरुख एक्सप्रेस भी और प्लेटफॉर्म पर होंगे मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान.
जिनकी गजल बना देगी आपको गुलाम, उन गुलाम अली से लेकर यो-यो हनी सिंह का देखिए जलवा. तो तैयार रहिए एजेंडा आजतक के लिए चार और पांच दिसंबर को. ज्यादा जानकारी के लिए आप लॉग इन कर सकते हैं agenda.aajtak.in पर.