यो यो हनी सिंह के नाम से मशहूर पंजाबी रैप गायक हनी सिंह बॉलीवुड में आज के दौर के सबसे महंगे गायक बन चुके हैं. आज के युवाओं के बीच हनी सिंह बेहद लोकप्रिय हैं. हाल ही में हनी सिंह का गाया चेन्नई एक्सप्रेस का गाना लुंगी डांस और फिल्म बॉस का गाना पार्टी आल नाइट जबरदस्त हिट रहा है.