मुकाबले का यही दस्तूर है कि जरा सा खिंचाव पड़ा नहीं, मिठास मरने लगती है. इसका उलट भी होता है कई बार, जब एक पल को आमने सामने होने पर सारे शिकवे काफूर हो जाते हैं और शिष्टाचार की जमीन पर उगी मुस्कुराहट दोस्ती का एक नया पुल बना देती है. कुछ ऐसा ही हुआ एजेंडा आज तक में, जब बरसों से एक दूसरे से बयानों और फिल्मों का मुकाबले करते-करते दूर हो चुके दो सुपरस्टार आमिर खान और शाहरुख खान फिर गले लग गए.
हुआ कुछ यूं कि एजेंडा आज तक के पहले दिन के एक सेशन में आमिर खान हमारे मेहमान थे तो दूसरे सेशन में शाहरुख खान. दोनों मुंबई से एक ही फ्लाइट में सवार हुए. जब मिले तो बगलगीर भी हो लिए. हवा से जमीन पर उतरे. दिल्ली की जमीन पर. जहां दिल का जोर चलता है. हम अपने मेहमानों को लिवाने पहुंचे, तो आश्चर्यमिश्रित खुशी इंतजार कर रही थी. दोनों सुपरस्टार ऐसे बतियाते हुए बाहर आ रहे थे, गोया बरसों की पिछड़ी बहनें मिली हों और बीते हर वक्त के राज की गिरह खोल देना चाहती हों.
शाहरुख अपनी कार की तरफ बढ़ ही रहे थे आयोजन स्थल की तरफ आने के लिए कि आमिर ने उन्हें अपनी तरफ फिर बुला लिया. इसरार किया और फिर दोनों एक ही कार में बैठ रवाना हुए एयरपोर्ट से. गुफ्तगू का दौर वहां भी चला और उसे पहला विराम मिला होटल में आकर.
जब आमिर एजेंडा आज तक के मंच पर आए तो सवालों का सिलसिला ठहरा शाहरुख खान पर. आमिर बोले कि हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं.हमउम्र हैं और करियर की बात करूं तो मैं शाहरुख से सीनियर हूं. और देखिए अब एक और समानता जुड़ गई है. हमारे बच्चे आजाद और अबराम भी कमोबेश एक ही उम्र के हैं.हमने आज उनके बारे में खूब बातें कीं और बतौर बाप अपने-अपने अनुभव साझा किए.क्या चेन्नई एक्सप्रेस की रेकॉर्डतोड़ कामयाबी का आमिर की फिल्म धूम3 पर कोई दबाव है. इस सवाल के जवाब में आमिर बोले कि हम दोनों को इतने बरस हो गए हैं इंडस्ट्री में. अब इस तरह के मुकाबलों का कोई मतलब नहीं रह जाता है. आमिर ने कहा कि मेरी बस इतनी चिंता रहती है कि जिन प्रॉड्यूसर्स ने पैसा लगाया है, उन्हें कोई नुकसान न हो.
कुछ घंटों बाद उसी मंच पर आमद हुई शाहरुख खान की. उन्होंने बताया कि मुझमें और आमिर में एक ही फर्क है. वह बहुत आराम से कम फिल्में करता है और डर लगता है कि कहीं सुस्ती का शिकार न हो जाए. और मेरा अपना डर ये है कि मैं इतना ज्यादा एक्टिव रहता हूं कि कहीं बर्न आउट न हो जाऊं. ये तो हुई दोनों की अलग-अलग शैली की बात. उसके बाद आई किंग खान की अपील. वह बोले कि मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि वे आमिर की फिल्म धूम3 जरूर देखें. बहुत शानदार काम नजर आ रहा है उनका.
इसके बाद शाहरुख ने आमिर की नकल करते हुए एक किस्सा भी सुनाया. उन्होंने बताया कि जब दोनों फ्लाइट में साथ बैठे थे, तो एयरहोस्टेस चाय-कॉफी के लिए पूछने आए. मैंने झट से बोल दिया ब्लैक कॉफी. आमिर काफी देर सोचकर बोले, चाय, हां चाय ही पी लेता हूं. कुछ देर बाद हमारी ट्रे आ गई. एयरहोस्टेस आमिर की चाय में दूध मिलाने लगी, तो उन्होंने फिर रोक दिया. बोले कुछ देर रुक जाओ. जरा चाय का कलर तो आ जाए.गौर करिएगा कि ये सब बातें जब शाहरुख बता रहे थे, तो आमिर के हिस्से के बयान, उन्हीं के अंदाज में दोहरा रहे थे.
बाद में शाहरुख ने एक और किस्सा सुनाया, जो आमिर से नहीं खुद से उनसे जुड़ा है. होटल के बाहर एक गार्ड उनसे गरमजोशी से गले मिला और बोला, बहुत खुशी हुई आपको जिंदा देखकर. गार्ड का मतलब था, आमने सामने मिलकर. शाहरुख इसे समझ गए और उसके बोल फेसबुक पर साझा किए.साझा उन्होंने आमिर के साथ अपने पुराने सफर को भी किया. दोनों को शुभकामनाएं आज तक की तरफ से