जमीयत उलेमा ए हिंद के नेता और एग्ज़क्यूटिव मेंबर मौलाना महमूद मदनी देवबंदी इस्लामिक विचारधारा के जाने माने विद्वान हैं. इस्लामिक मामलों पर मौलाना महमूद मदनी की राय काफी मायने रखती है. आतंकवाद और जिहाद से जुड़े मामलों की खुलकर निंदा करने वाले मौलाना महमूद मदनी भारतीय राजनीति में भी ख़ासी रुचि रखते हैं और अक्सर उनके बयान देश की राजनीति की सुर्खियां बन जाते हैं.