आमिर खान ने एजेंडा आज तक में कहा, 'बच्चों के साथ कम वक्त बिता पाया. ये सोचते-सोचते 25 साल गुजर गए. फिर लगता है कि शायद इस किस्म का इंसान हूं कि काम में इतना खो जाता हूं कि अपने जरूरी रिश्तों को जितना वक्त देना चाहिए, नहीं दे पाता. अब ये स्वीकार करने का वक्त आ गया है कि मैं थोड़ा सेल्फ-सेंटर्ड आदमी हूं. पर मुझे लगता है कि मैं अच्छा पिता और अच्छा पति हूं.'