एजेंडा आज तक में पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बुधवार को साफ कर दिया कि वह भारत के प्रधानमंत्री की रेस में कतई नहीं हैं और यह पद तो नरेंद्र मोदी के लिए ही है. उन्होंने कहा कि चाहे 170 सीट आए, या 200 सीट या ज्यादा, पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी ही हैं. अपनी स्थिति साफ करते हुए राजनाथ बोले कि मैं गाजियाबाद से ही चुनाव लड़ूंगा.