अपने छोटे बेटे अवराम के बारे में बात करते हुए शाहरुख ने कहा कि मेरा बड़ा बेटा 16 साल का है. लड़की 13 की है. बेटा पढ़ने लंदन चला गया, बेटी भी स्कूल जाने लगी तो घर में बच्चे की कमी महसूस होने लगी, इसिलए मैंने और गौरी ने अवराम का फैसला लिया.