'राजनीति में महिलाएं' और 'महिलाओं की राजनीति' पर एक अर्थपूर्ण चर्चा के साथ एजेंडा आज तक-2013 गुरुवार को संपन्न हो गया. देश की तीन बड़ी महिला नेताओं, दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित, लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज और पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने मौजूदा दौर में महिलाओं की दशा और सामाजिक-राजनीतिक भागीदारी पर चर्चा की.