scorecardresearch
 

e-एजेंडा: त्रिपुरा में गमछा पहन रहे लोग, मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने बताया कि राज्य में जो व्यक्ति पहली बार बिना मास्क के मिलता है उसे 100 रुपये और दूसरी बार नियम का उल्लंघन करने पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. साथ ही जो भी व्यक्ति दुकान में रहेगा उसे मास्क पहनना होगा और दुकान में आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

Advertisement
X
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब

Advertisement

  • त्रिपुरा में बड़ी संख्या में गमछा पहन रहे लोग
  • मास्क नहीं लगाने पर वसूला जा रहा जुर्माना

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने 'ई-एजेंडा आजतक' कार्यक्रम में कोरोना को लेकर राज्य के हालात पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि त्रिपुरा में मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन हो रहा है. मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में जो व्यक्ति पहली बार बिना मास्क के मिलता है उसे 100 रुपये और दूसरी बार नियम का उल्लंघन करने पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. साथ ही जो भी व्यक्ति दुकान में रहेगा उसे मास्क पहनना होगा और दुकान में आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर जुर्माना देना होगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में सभी लोग गमछा पहन रहे हैं. यहां की आबादी में बड़ी संख्या जनजातियों की है, ये 30 फीसदी से ज्यादा हैं. ये सभी लोग गमछा पहनते हैं. बता दें कि वहां के लोगों का यह पारंपरिक परिधान भी है. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में दो लोगों में कोरोना के केस मिले थे लेकिन इस समय दोनों ठीक हो चुके हैं.

देखें: eAgenda Aaj Tak CM Special फुल कवरेज

राज्यों से की अपील

बिप्लब कुमार देब ने कहा, मेरी सभी राज्यों की सरकारों से अपील है कि वो केंद्र के सुझावों का पालन करें. जान है तो जहान है. केंद्र के आयुष मंत्रालय के सुझावों का पालन करें. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि जब तक सही व्यवस्था न हो तब तक अपनी जगह से न हिलें, यानी वहां से किसी दूसरी जगह न जाएं.

उन्होंने कहा कि 15 मई से हम किसानों से एफसीआई के माध्यम से धान की खरीद करेंगे. उन्होंने कहा, हमें नुकसान हुआ है. टैक्स क्लेक्शन भी कम हुआ है 20 करोड़ आया है जो कि 200 करोड़ आना चाहिए था. उन्होंने कहा कि हमने शुरू से जो काम किया उसका फायदा मिल रहा है कि यहां चीजें नॉर्मल है. जब तक दवा नहीं आएगी तब तक हमें ऐसे ही जीना पड़ेगा.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

उन्होंने कहा, त्रिपुरा में दुकानें ज्यादा हैं, मॉल कम हैं. यहां 20 तारीख से ही दुकानें खुलनी शुरू हो गई हैं. 75 फीसदी कारखानों में काम चल रहा है. हम घोषणा करने वाले हैं कि कल से यानी 3 मई से ग्रीन जोन में 100 फीसदी लोग दफ्तर जाकर काम करेंगे. मुख्यमंत्री ने आजतक से बातचीत में बताया कि यहां 6 जिले ग्रीन जोन में और दो जिले ऑरेंज जोन में हैं.

ई-एजेंडा आजतक की लाइव कवरेज

Advertisement
Advertisement