scorecardresearch
 

e-एजेंडा में शिवराज सिंह ने दिया संदेश- हमें कोरोना से डरना नहीं, लड़ना है

कोरोना से लड़ने के लिए अहम बातें बताते हुए शिवराज से ने कहा कि हमें लाइफस्टाइल बदलनी पड़ेगी. मास्क पहनकर ही निकलना पड़ेगा. दो गज की दूरी बनाकर रखनी होगी. बार-बार हाथ धोते रहना पड़ेगा. थूकने से परहेज करना होगा. बड़े समारोहों का आयोजन रोकना पड़ेगा.

Advertisement
X
ई-एजेंडा CM स्पेशल में एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की शिरकत (फाइल फोटो)
ई-एजेंडा CM स्पेशल में एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की शिरकत (फाइल फोटो)

Advertisement

  • शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना की वजह से हम कई कुप्रथाएं खत्म कर सकते हैं
  • शिवराज सिंह ने कहा कि समाज में कोरोना से फैले डर को दूर करने की जरूरत है

ई-एजेंडा आजतक के मंच पर आज देश के 15 राज्यों के मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत करेंगे. ई-एजेंडा के मंच पर देश में लागू लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण पर अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कई सवालों पर चर्चा होगी. कार्यक्रम में शामिल हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने राज्य में कोरोना को लेकर किए गए कामों और लॉकडाउन को लेकर बनाई गई रणनीतियों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने जनता को एक अहम संदेश भी दिया कि हमें कोरोना से डरना नहीं बल्कि उससे लड़ना है.

कोरोना महामारी पर चर्चा करते हुए एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि हमारे यहां रेड जोन पूरी तरह बंद रहेंगे. कोरोना के साथ हमें जीना सीखना पड़ेगा. ये नहीं कहा जा सकता कि ये कब खत्म होगा. इसके साथ हमको चलना पड़ेगा. रेड जोन के बाहर कई काम शुरू कर रहे हैं.

Advertisement

ई-एजेंडा पर ताजा अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

शिवराज बोले- कोरोना ने प्रकृति को खिलने का मौका दिया

कोरोना से लड़ने के लिए अहम बातें बताते हुए शिवराज से ने कहा कि हमें लाइफस्टाइल बदलनी पड़ेगी. मास्क पहनकर ही निकलना पड़ेगा. दो गज की दूरी बनाकर रखनी होगी. बार-बार हाथ धोते रहना पड़ेगा. थूकने से परहेज करना होगा. बड़े समारोहों का आयोजन रोकना पड़ेगा. हम कई कुप्रथाएं को खत्म कर सकते हैं. बड़े आयोजन समाप्त किए जाने चाहिए. प्रकृति को खिलने का एक मौका दिया है कोरोना ने. विकास की ऐसी रणनीति बने जिसमें विकास भी हो और प्रकृति भी स्वच्छ रहे. प्रकृति सबके लिए है मनुष्य का एकाधिकार नहीं है.

ई-एजेंडा में बोले शिवराज- मैं तो दिन में 25-25 हजार लोगों को गले लगाता था

कोरोना पर चर्चा करते हुए उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के बारे में जो धारणा है उसके कारण जो पॉजिटिव हो जाता है या सर्दी-जुकाम, बुखार के संकेत आते हैं वो डरकर छुपाने की कोशिश करता है. ये डर दूर करने की जरूरत है. इस मानसिकता के खिलाफ काम करने की जरूरत है. मैं कहना चाहता हूं कि समय पर कोरोना का इलाज कर लिया तो यह सर्दी-जुकाम से ज्यादा कुछ नहीं है लेकिन छुपा लिया तो आप भी मारे जाओगे और लोगों के लिए, सोसायटी और जिले के लिए भी खतरा बनोगे.

Advertisement

ई-एजेंडा में शिवराज ने कमलनाथ पर बोला हमला, कहा- कोरोना से लड़ाई में हुई देरी

इंदौर में मेडिकल टीम हुए हमले की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ये हरकत की थी उन्हें सीधे एनएसए के तहत जेल भेजा. उनके छूटने के कोई संकेत नहीं हैं. सख्ती के कारण ही ऐसी घटनाएं बढ़ी नहीं. यही वजह है कि जिस जगह स्वास्थ्यकर्मियों के साथ अभद्रता हुई वहीं बाद में लोगों ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया जब लोग ठीक होकर वापस आने लगे.

कोरोना काल में किसानों की मदद के लिए बदले मंडी के नियम- शिवराज

तबलीगी जमात की वजह से बढ़ी समस्या: शिवराज

तबलीगी जमात पर बात करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि इंदौर, भोपाल में जो संक्रमण फैला उसमें ये लोग थे. भोपाल में जमात के 107 लोग आए, भोपाल में कई पॉजिटिव निकले. उन्होंने आगे कहा कि भोपाल से कई लोग विदिशा गए, विदिशा पॉजिटिव हो गया, कई रायसेन गए, रायसेन पॉजिटिव हो गया, बासौदा गए, बासौदा पॉजिटिव हो गया. लटेरी, सिरोंज गए, खंडवा, उज्जैन और आसपास के इलाकों के कोरोना संक्रमित होने में तबलीगी जमात का बड़ा हाथ है.

देखें: eAgenda Aaj Tak CM Special फुल कवरेज

शिवराज सिंह ने आगे कहा कि सबको ध्यान रखना था कि ऐसी बीमारी को छुपाने की जरूरत क्या थी. इलाज किया जाना था, लेकिन लापरवाही हुई. हमने 57 विदेशी जमाती पकड़े. उनमें से कई पॉजिटिव निकल गए. उनको हमने एक स्थान पर रखा हुआ है. उनके पासपोर्ट जब्त किए हुए हैं. तबलीगी जमात के कारण यह समस्या बढ़ी इसमें दो राय नहीं है.

Advertisement

योगी बोले- दूसरे राज्यों से मजदूरों के आने से बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा

Advertisement
Advertisement