scorecardresearch
 

e-एजेंडा- पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले छह साल भारत के लिए परिवर्तनकारीः अमित शाह

आजतक के e-एजेंडा कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के एक साल के कार्यकाल को नहीं बल्कि पूरे छह साल के कार्यकाल को समग्रता से देखना होगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के एक साल के कार्यकाल में इकोनॉमी का नया कॉन्सेप्ट मिला, अर्थव्यवस्था को गति मिली, आत्मनिर्भर भारत की बात हुई.

Advertisement
X
आजतक के e-एजेंडा में गृहमंत्री ​अमित शाह ने शिरकत की
आजतक के e-एजेंडा में गृहमंत्री ​अमित शाह ने शिरकत की

Advertisement

  • आजतक के e-एजेंडा में गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत की
  • शाह ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियां बताईं
  • उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कई साहसिक फैसले लिए हैं
मोदी सरकार के एक साल के कार्यकाल को नहीं बल्कि पूरे छह साल के कार्यकाल को समग्रता से देखना होगा. इस सरकार का 6 साल का कार्यकाल कांग्रेस के 60 साल की सरकार से बेहतर रहा है. शनिवार को आजतक के e-एजेंडा कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह बात कही.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

लिए साहसिक फैसले

अमित शाह ने कहा, 'यह भारत को विकास की पटरी पर पहुंचाने वाला साल रहा. आज चाहे अर्थव्यवस्था पर चर्चा हो या कूटनीति पर, भारत के पीएम क्या बोलते हैं इसकी राह पूरी दुनिया देखती है. भारत के छोटे किसानों, उद्यमियों के हित में कड़ा फैसला लेते हुए मोदी जी ने RCEP से बाहर रहने का फैसला लिया.'

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 6 साल से देश आगे बढ़ रहा है. साल 2014 में तीन बिंदुओं पर काम शुरू किया गया. सबसे पहले 60 करोड़ गरीबों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए काम शुरू किया गया, दूसरा देश के अर्थतंत्र को मजबूत करने के लिए 5 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य रखा गया और तीसरा देश की आतंरिक और बाहरी सुरक्षा को मजबूत करने पर बल दिया गया. पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले छह साल देश के लिए परिवर्तनकारी रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: मोदीनॉमिक्स 2.0: आपदा को अवसर में बदलने की कोशिश, ​चीन के देंग या सिंगापुर के क्वान की राह पर मोदी!

सीमाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं

चीन से सीमा पर तनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा और भारत के सामरिक हितों पर मोदी सरकार कभी कोई समझौता नहीं करेगी. चीन से टेंशन पर बातचीत को लेकर उन्होंने कहा हम दोनों मोर्चों पर काम कर रहे हैं. कूटनीतिक स्तर पर भी और सैन्य स्तर पर भी भारतीय हितों पर ही बात होगी.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

मोदी सरकार 2.0 के सत्ता पर काबिज हुए एक साल पूरा होने के मौके पर आजतक पर आज पूरे दिन ई-एजेंडा का मंच सजा रहा. ई-एजेंडा आजतक का कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हुआ. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम दिग्गजों ने अपनी बात साझा की.

Advertisement
Advertisement