scorecardresearch
 

e-एजेंडा: गडकरी ने बताया- क्या है इकोनॉमी को लेकर उनका 50 लाख करोड़ का आइडिया

e-Agenda AajTak, 1 Year Of Modi Govt. 2.0: नितिन गडकरी ने लॉकडाउन को लेकर कहा कि बाधाएं आती रहती हैं. इनसे जीत कर आगे जाना ही नेतृत्वकर्ता का काम होता है. इस संकट से भी हम जीत कर आगे बढ़ेंगे.

Advertisement
X
e-Agenda AajTak: नितिन गडकरी (फाइल फोटो)
e-Agenda AajTak: नितिन गडकरी (फाइल फोटो)

Advertisement

  • वरिष्ठ मंत्री ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां
  • नितिन गडकरी ने e-एजेंडा आजतक में की शिरकत

कोरोना वायरस की महामारी के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे कर लिए हैं. मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर मोदी कैबिनेट के मंत्रियों ने e-एजेंडा आजतक में अपनी उपलब्धियां गिनाईं. केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और MSME मंत्री नितिन गडकरी ने e-एजेंडा आजतक के 'विकास का अग्निपथ' नामक सत्र में शिरकत की.

e-एजेंडा: गडकरी बोले- पांच साल में नंबर-1 मैनुफैक्चरिंग सेंटर बनेंगे

मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्री गडकरी ने अपने मंत्रालय की उपलब्धियां बताईं और मोदी सरकार से जुड़े सवालों के बेबाकी से जवाब भी दिए. मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि संकट को अवसर में बदलना ही नेतृत्व की परीक्षा होती है. 20 लाख करोड़ रुपये राज्यों के भी खर्च करने संबंधी अपने बयान पर नितिन गडकरी ने कहा कि यह 50 लाख करोड़ का पैकेज है. उन्होंने इसका गणित भी समझाया.

Advertisement

e-एजेंडा की लाइव कवरेज देखें यहां

गडकरी ने कहा कि 20 लाख करोड़ केंद्र और राज्य सरकार के बजट से इकोनॉमी में आएंगे. 10 लाख करोड़ पब्लिक -प्राइवेट सेक्टर से आएंगे. इसके अलावा हम विदेशी निवेश से लाने की कोशिश करेंगे. यह निवेश शेयर मार्केट से भी आएगा इससे परचेजिंग पावर बढ़ेगी. इससे हमारा ग्रोथ रेट बढ़ेगा और रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे.

e-एजेंडा: महाराष्ट्र की राजनीति पर बोले गडकरी- मेरी दिलचस्पी नहीं

गडकरी ने लिक्विडिटी बढ़ाने संबंधी सवाल पर कहा कि 35 करोड़ गरीब लोगों के जनधन एकाउंट में पैसे भेजे हैं. उन्होंने कहा कि पैसा मार्केट में आना चाहिए. इससे ही इकोनॉमी बढ़ती है. पैसा चाहे सरकार से आए, एफडीआई से आए, प्राइवेट निवेश से आए, पैसा सिस्टम में आना चाहिए.

Advertisement
Advertisement