मोदी सरकार 2.0 का एक साल पूरा हो चुका है. इस मौके पर आयोजित आजतक के खास कार्यक्रम e-एजेंडा में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शिरकत की. इस दौरान ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा.
e-एजेंडा की लाइव कवरेज देखें यहां
आजतक के e-एजेंडा में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया जाता है. जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग केंद्रशासित प्रदेश के रूप में दर्जा दिया जाता है. वहीं लद्दाख में सीमा पर चीन घुस जाता है. लद्दाख में कई किलोमीटर की सीमा पर चीन कब्जा करके बैठा है और बीजेपी खामोश है.
यह भी पढ़ें: e-एजेंडाः अगर 370 हटाना सही तो कश्मीर में क्यों शहीद हो रहे बड़े अफसर?- औवैसी
ओवैसी ने कहा कि अगर आज मोदी सरकार चीन से बात कर रही है तो बताइए कि आखिर चीन से क्या बात हो रही है. डोकलाम के मुद्दे पर भी देश से झूठ कहा गया. डोकलाम में आज पहले से ज्यादा उनके बंकर्स बन चुके हैं. सैटेलाइट के फोटो झूठ नहीं बोल सकते हैं.
'ट्रंप से इजहार'
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इन सबके बावजूद हमारे प्रधानमंत्री अपने मूड का इजहार देश से नहीं करते हैं बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करते हैं. देश को मालूम होना चाहिए कि प्रधानमंत्री चीन के बारे में क्यों नहीं कहते हैं. चीन के मुद्दे पर बीजेपी चुप है.