scorecardresearch
 

e-एजेंडा: मोदी सरकार बताए कि 10 दिन में 80 मजदूर ट्रेन में कैसे मर गए- ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन में लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है.

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

Advertisement

  • मोदी सरकार 2.0 का एक साल पूरा
  • e-एजेंडा में शामिल हुए असदुद्दीन ओवैसी

मोदी सरकार 2.0 का एक साल पूरा हो चुका है. इस मौके पर आयोजित आजतक के खास कार्यक्रम e-एजेंडा में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शिरकत की. इस दौरान ओवैसी ने लॉकडाउन और मजदूरों के हालातों पर कई सवाल उठाए.

e-एजेंडा की लाइव कवरेज देखें यहां

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है. सरकार एक साल का जश्न किस कारण से मना रही है. कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन पूरी तरह से असंवैधानिक है. लॉकडाउन के कारण देश के 25 करोड़ मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल किया कि सरकार किस बात की खुशी मना रही है. 12 करोड़ लोगों की लॉकडाउन के कारण नौकरी जा चुकी है. लॉकडाउन के कारण सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. आज लॉकडाउन के कारण देश का मजदूर सड़कों पर आ चुका है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: e-एजेंडा में बोले वी के सिंह- मोटर व्हीकल एक्ट बड़ी उपलब्धि और अच्छी शुरुआत

असदुद्दीन ओवैसी ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन में लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. अगर अच्छी व्यवस्था की गई थी तो मोदी सरकार बताए कि 10 दिन में 80 लोग ट्रेन में कैसे मर गए?

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

'बिना सोचे समझे लॉकडाउन'

असदुद्दीन ओवैसी ने लॉकडाउन पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने बिना सोचे समझे लॉकडाउन लागू किया. दुनिया में भारत अकेला ऐसा देश है जहां लॉकडाउन खत्म होने की कगार पर है और कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखा गया है. जबकि दुनिया के बाकी देशों में लॉकडाउन के कारण कोरोना के मामले घटे हैं.

Advertisement
Advertisement