scorecardresearch
 

e-Agenda: लॉकडाउन से खत्म नहीं हुआ खतरा, कोरोना वायरस लगातार बदल रहा रूप

आज तक के ई-एजेंडा के मंच से डॉ. राजेश पारिख ने कहा कि लॉकडाउन कोविड-19 बीमारी के संक्रमण को फैलने से रोकने में काफी असरदार साबित हुआ है लेकिन वायरस पर इसका बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ रहा है. वायरस लगातार अपना रूप बदल रहा है.

Advertisement
X
e-Agenda: हेल्थ ऐक्सपर्ट ने चेताया, वायरस म्यूटेट होकर आ सकता है वापस
e-Agenda: हेल्थ ऐक्सपर्ट ने चेताया, वायरस म्यूटेट होकर आ सकता है वापस

Advertisement

कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए पूरे देश में पिछले एक महीने से लॉकडाउन लागू है. तमाम विशेषज्ञ इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि लॉकडाउन से कोरोना वायरस की रफ्तार कम करने में मदद मिली है. हालांकि, आज तक के ई-एजेंडा कार्यक्रम के 'जान है तो जहान है' सत्र में जसलोक अस्पताल के मेडिकल रिसर्च ऐंड न्यूरोफिजिसिस्ट के डायरेक्टर डॉ. राजेश पारिख ने आगाह किया कि लॉकडाउन से वायरस का खतरा अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है और यह म्यूटेट होकर वापस आ सकता है.

वायरस बदल रहा है अपना रूप

डॉ. राजेश पारिख ने कहा, लॉकडाउन कोविड-19 बीमारी के संक्रमण को फैलने से रोकने में काफी असरदार साबित हुआ है. लेकिन हमें महामारी और लॉकडाउन को तीन स्तरों पर देखना होगा- संक्रमण की संख्या, वायरस और खुद पर इसका असर. लॉकडाउन की वजह से संक्रमण के वक्र में गिरावट आनी शुरू हो गई है लेकिन हमें ये नहीं समझना चाहिए कि वायरस खत्म हो गया है. वायरस म्यूटेट हो रहा है और इसके दो म्यूटेशन ए और बी भी सामने आ चुके हैं. उन्होंने आगाह किया कि वायरस पर बहुत असर नहीं पड़ा है और ये म्यूटेट होकर वापस आ सकता है.

Advertisement

पढ़ें: e-Agenda Aaj Tak: न्यूरो थेरेपी से दुरुस्त रहेंगे लंग्स, लिवर और किडनी, एक्सपर्ट ने बताई टेक्नीक

इंसानों पर पड़ा है बड़ा असर

डॉ. पारिख ने कहा कि इंसानों पर वायरस का बहुत गहरा असर पड़ा है. इंसान पहले बेहद गर्व के साथ अपना जीवन जी रहे थे और तमाम जानवरों को तुच्छ समझते हुए विस्तार करते जा रहे थे. चमगादड़ों को जंगलों से भगाकर उन्हें अपना खाना बना लिया जिसकी वजह से ये वायरस आया. लेकिन अब इस एक छोटे से वायरस ने हमें कई कड़े सबक सिखा दिए हैं. ये वायरस गरीब-अमीर और हिंदू-मुसलमान, किसी में भेदभाव नहीं कर रहा है, बांग्लादेश से लेकर अमेरिका तक इस वायरस की जद में है. इसलिए अब हमें इन बहसों को पीछे छोड़ना चाहिए. ये सबक हम सीखने भी लगे हैं और इसे हमें नहीं भूलना चाहिए.

सोशल मीडिया की अहम भूमिका

डॉ. राजेश पारिख ने कोरोना वायरस की महामारी को रोकने में सोशल मीडिया और मीडिया की सकारात्मक भूमिका की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, पहले सोशल मीडिया मुझे बीमारी की तरह लगता था लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में यह सकारात्मक भूमिका निभा रहा है. गूगल भी हमें ग्रीन जोन, हॉटस्पॉट समेत कई उपयोगी जानकारी दे रहा है.

गंभीर रूप से बीमार लोग ना करें इंतजार

Advertisement

मेदांता के सीएमडी डॉ. नरेश त्रेहान ने भी कहा कि लॉकडाउन संक्रमण को रोकने के लिए बेहद जरूरी कदम था लेकिन एक चिंताजनक बात सामने आ रही हैं कि गंभीर रूप से बीमार लोग इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं. इस वजह से लॉकडाउन के दौरान कई लोगों की मौत भी हो गई. उन्होंने कहा कि अगर गंभीर रूप से बीमार हैं तो डरे नहीं, इलाज के लिए घर से बाहर निकलें. जो लोग अपनी सर्जरी और ट्रीटमेंट टालने की स्थिति में हैं, बस वे ही लॉकडाउन हटने का इंतजार करें.

Advertisement
Advertisement