ई-एजेंडा आजतक के मंच पर आज देश के 15 राज्यों के मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत कर रहे हैं. ई-एजेंडा के मंच पर देश में लागू लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण पर अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कई सवालों पर चर्चा होगी. कार्यक्रम मे शामिल हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने राज्य में कोरोना को लेकर किए गए कामों और लॉकडाउन को लेकर बनाई गई रणनीतियों पर चर्चा की.
सोशल डिस्टेंसिंग पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि सच बताऊं तो मैंने बड़ी मुश्किल से खुद पर काबू किया है. मेरी अंतरात्मा मुझसे कहती थी कि चलो इंदौर, इंदौर में जनता से मिलें, वहां कैसे ठीक हो सकती है स्थिति इस पर बात करें. उज्जैन चलें. लेकिन लॉकडाउन मुझे अनुमति नहीं देता था. एक खतरा था कि अगर मैं इंदौर या उज्जैन गया तो लोग बड़ी संख्या में निकल सकते हैं. और उससे कोरोना के फैलने का खतरा फैल सकता है. इसलिए मैंने अपने आपको नियंत्रित किया और अपने मन पर काबू पाया. और सारी व्यवस्थाएं हमने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बनायी.
ई-एजेंडा पर ताजा अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने आगे कहा कि हमने इंदौर में भी अगर बात की तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वहां के जनप्रतिनिधियों से, धर्मगुरुओं से, नागरिकों से, डॉक्टरों से, बुद्धजीवियों से, प्रशासन से की. यहीं बैठकर हमने निर्देश देने का काम किया.
देखें: eAgenda Aaj Tak CM Special फुल कवरेज
शिवराज ने कहा कि ये बात सच है कि मैं तो एक दिन में 25-25 हजार लोगों से हाथ मिलाता था गले लगाता था, क्योंकि मैं मानता था कि मैं उनका सेवक हूं. लेकिन कोरोना ने हमको सिखा दिया कि अब लाइफस्टाइल भी हमको बदलनी पड़ेगी. काम करने के तौर-तरीके भी हमको बदलने पड़ेंगे. इसलिए बदले हुए तौर-तरीकों के साथ आज मैं काम कर रहा हूं.
ई-एजेंडा में शिवराज ने कमलनाथ पर बोला हमला, कहा- कोरोना से लड़ाई में हुई देरी
इंदौर को ऐसे संभाला शिवराज सरकार ने
इंदौर की समस्या पर बात करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि मैं जब मुख्यमंत्री बना तो 24 तारीख को वहां बड़ी संख्या में केस आ गए उसके बाद वहां संख्या बढ़ती रही क्योंकि संक्रमण कुछ बस्तियों में व्यापक पैमाने पर फैल गया था. लोग वहां बीमार भी हो रहे थे और मृत्यु भी हो रही थी लेकिन उस समय समय रहते ध्यान नहीं दिया गया.
योगी बोले- दूसरे राज्यों से मजदूरों के आने से बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा
शिवराज सिंह ने कहा कि हमने स्थिति की गंभीरता को पहचाना. और हमने व्यापक पैमाने पर सैंपल लिए, हमने सर्वे किया. इंदौर अकेले में हम आठ-नौ लाख लोगों का सर्वे कर चुके हैं. जो कंटेनमेंट एरिया में आता है हाई रिस्क जोन में आता है. पहले थोड़ी दिक्कतें आईं जिनसे हम सख्ती से निपटे. बाद में सबसे बात की. आज इंदौर में कोरोना नियंत्रित हो रहा है. लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. समाज के हर वर्ग हमारे साथ में हैं.