scorecardresearch
 

e-एजेंडा: राम विलास पासवान बोले- अनाज पहुंचाने के लिए अपना रहे हरसंभव तरीका

ई-एजेंडा आजतक कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' के साथ हुई जिसके बाद आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद सिंह, जितेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई दिग्गज मंत्रियों ने शिरकत की. कार्यक्रम के एक सत्र में केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री रामविलास पासवान ने भी अपनी बात रखी.

Advertisement
X
ई-एजेंडा में केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने भी की शिरकत (फाइल फोटो)
ई-एजेंडा में केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने भी की शिरकत (फाइल फोटो)

Advertisement

  • ई-एजेंडा आजतक की तीसरी कड़ी 'जान भी, जहान भी' में पहुंचे कई केंद्रीय मंत्री
  • केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा- राशन पहुंचाने के लिए अपना रहे हर तरीका

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच इंडिया टुडे ग्रुप ई-एजेंडा आजतक कार्यक्रम की अपनी तीसरी कड़ी लेकर आया है. ई-एजेंडा आजतक की तीसरी कड़ी 'जान भी जहान भी' के मंच पर आज मोदी सरकार के 17 मंत्री शिरकत कर रहे हैं. जिसमें कोरोना की चुनौतियों और सरकार के एक्शन प्लान पर दिनभर चर्चा कर रहे हैं. ई-एजेंडा आजतक कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' के साथ हुई जिसके बाद आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद सिंह, जितेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई दिग्गज मंत्रियों ने शिरकत की. कार्यक्रम के एक सत्र में केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री रामविलास पासवान ने भी अपनी बात रखी.

Advertisement

जीतो 'इंडिया' जीतो सेशन में केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि हम प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद देना चाहते हैं कि ये जब शुरू हुआ तो हम फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत दो रुपये किलो गेंहूं और तीन रुपये किलो चावल प्रति व्यक्ति पांच किलो दे रहे थे. लेकिन, उसके अलावा उन्होंने तीन महीने के लिए फ्री कर दिया. पूरे देश में 81 करोड़ लाभार्थी हैं तो इसके ऊपर कुल मिलाकर 46 हजार करोड़ रुपया खर्च हुआ. दाल एक-एक किलो का है. दोनों को मिलाकर 51 हजार करोड़ रुपया इस पर खर्चा हुआ है.

e-एजेंडा की लाइव कवरेज यहां देखें

राम विलास पासवान ने आगे कहा कि जहां तक हमारे मंत्रालय का सवाल है. हमारे पास अन्न की किसी तरह की कमी नहीं है. हमारा काम युद्धस्तर पर चल रहा है. आजतक के रिकॉर्ड के मुताबिक लॉकडाउन के बाद अभी तक 74 लाख मीट्रिक टन अनाज उठाकर उसे ट्रांसपोर्ट कर दिया है. इसके लिए 2441 रेल रैक्स की मदद ली गई है.

देखें: eAgenda Aaj Tak 'जान भी, जहान भी' का फुल कवरेज

पासवान ने ई-एजेंडा में कहा कि राज्यों में अनाज पहुंचाने के लिए हरसंभव तरीके अपनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, "इसके अलावा हमने कोई भी रास्ता नहीं छोड़ा है, जल मार्ग, सड़क मार्ग सबके माध्यम से यहां तक कि अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में हेलीकॉप्टर से भी दाल इत्यादि भिजवाने का काम किया गया है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: नकवी का वार-मोदी के PMO को मम्मी का पीएमओ समझ रहे राहुल गांधी

केंद्रीय मंत्री ने एक बार फिर आश्वस्त किया कि हमारे पास किसी तरह की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों से भी हम बार-बार आग्रह कर रहे हैं कि आपके यहां हम जितना सामान भेज रहे हैं और जितना सामान आपने उठा लिया है उसका जल्द से जल्द डिस्ट्रिब्यूशन कर दें.

यह भी पढ़ें: किसानों की कर्जमाफी पर बोले नरेंद्र सिंह तोमर- ये समस्या का हल नहीं

Advertisement
Advertisement