कोरोना और लॉकडाउन के बीच इंडिया टुडे ग्रुप के e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम में शनिवार को कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि आरोग्य सेतु ऐप से किसी तरह की निजता का उल्लंघन नहीं होता. आरोग्य सेतु पर बेवजह विवाद पैदा किया जा रहा है.
आरोग्य सेतु पर उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु को लेकर बहस प्रायोजित है. इससे संक्रमित लोगों के बारे में जानकारी दी जाती है. लोगों के हित के लिए है.
आम शख्स ने ट्वीट पर मांगी मदद तो मंत्री रविशंकर प्रसाद ने क्या किया?
साथ ही आरोग्य सेतु ऐप पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनकी तकनीकी समझ पर भी चर्चा होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें--- कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर बोले- कोरोना संकट में किसानों का नुकसान नहीं होने देंगे
e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप को देश के अब तक 9.5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड कर लिया है. सारा डाटा इनस्क्रिप्टेड होता है.
आरोग्य सेतु ऐप की सुरक्षा के बारे में उन्होंने कहा कि सामान्य डाटा मरीज 30 दिन में और मरीज का डाटा 60 दिन में खुद हट जाता है. ये लोगों के हित में हैं. राष्ट्र के हित में है फिर भी किसी को परेशानी है तो वो इसे डाउनलोड न करे.
यहां पढ़ें: e-एजेंडा जान है तो जहान है सेशन से जुड़ी सभी खबरें, लाइव ब्लॉग
इसे भी पढ़ें--- e-एजेंडा: अलग ढंग से होंगे CBSE बोर्ड एग्जाम, अब होंगे नये नियम- निशंक
वर्क फ्रॉम होम के बारे में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महामारी की वजह से बड़ी संख्या में लोग घर से काम करने लगे हैं. बच्चे घर पर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. महिलाएं भी घर से काम कर रही हैं. पूरे वर्क फ्रॉम होम को और प्रमाणिक किया जाना चाहिए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिग फ्रॉम होम से लोगों को काफी फायदा हुआ है. हम इस दिशा में काफी काम कर रहे हैं ताकि घर से काम करने में कोई दिक्कत न होग
उन्होंने कहा कि भारतीय तकनीक के उत्पाद बनाए जा रहे हैं. भारतीय व्हाट्सऐप पर काम चल रहा है. संचार विभाग भारतीय व्हाट्सऐप बनाने में जुटा हुआ है. भारत में डिजिटल इकोनॉमी बढ़ रही है. हमने नियम कानून कड़े किए हैं.