scorecardresearch
 

E-Agenda Aaj Tak: बाहर फंसे मजदूरों के खातों में पैसे डालने का क्या है प्लान, बिहार सरकार का सुनिए जवाब

E-Agenda Aaj Tak: ई-एजेंडा कार्यक्रम में बिहार के मंत्री संजय झा ने कहा कि राज्य सरकार बाहर फंसे या बिहार पहुंचे मजदूरों और कोटा में फंसे छात्रों के बारे में लगातार सोच रही है. उन्होंने कहा, जो भी मजदूर बाहर से आए हैं, उनके लिए काम का इंतजाम किया जा रहा है. कई मजदूर काम पर पर लग भी गए हैं.

Advertisement
X
बिहार के मंत्री संजय झा की फाइल फोटो
बिहार के मंत्री संजय झा की फाइल फोटो

Advertisement

  • बिहार के मंत्री ने कहा- शीर्ष प्राथमिकता में हैं मजदूर
  • कई मजदूरों के खाते में डाले पैसे, जारी है यह काम

'आजतक' के ई-एजेंडा कार्यक्रम में बिहार के कैबिनेट मंत्री संजय झा ने कोरोना महामारी को देखते हुए बिहार सरकार की तैयारियों के बारे में विस्तार से बात की. संजय झा ने कहा कि बिहार सरकार सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि बिहार से बाहर फंसे मजदूरों की भलाई में भी दिन-रात लगी है और उनके खाते में पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: eAgenda Aaj Tak Live: क्या देसी इलाज से मिलेगा विदेशी वायरस से छुटकारा, जानें- एक्सपर्ट्स की राय

ई-एजेंडा कार्यक्रम में संजय झा ने कहा कि बिहार सरकार बाहर फंसे या बिहार पहुंचे मजदूरों और कोटा में फंसे छात्रों के बारे में लगातार सोच रही है. उन्होंने कहा, जो भी मजदूर बाहर से आया है, उनके काम का इंतजाम किया जा रहा है. कई मजदूर काम पर लग भी गए हैं. जिनका जॉब कार्ड नहीं आया है, उनका बनाया जा रहा है, ताकि उनकी मदद हो सके. मंत्री संजय झा ने कहा, लॉकडाउन खुलते ही जो भी लोग बाहर से आएंगे, उनके काम का इंतजाम होगा. मजदूरों के मद में बिहार सरकार ने अब तक छह हजार करोड़ रुपये दिए हैं. उन्होंने कहा, 20 लाख से ज्यादा मजदूरों के खाते में पैसा जाएगा. जो मजदूर प्रदेश से बाहर हैं, उनके खाते में भी पैसा डाला जा रहा है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बिहार में कोरोना वायरस की टेस्टिंग के बारे में संजय झा ने कहा, विदेश से जो लोग लौटे हैं, उसे देखते हुए टेस्टिंग पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल बिहार में 1 हजार टेस्ट हर दिन किया जा रहा है. उन्होंने कहा, पोलियो अभियान की तरह पौने चार करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. यह काम एक हफ्ते में किया गया है. बिहार के मंत्री ने कहा, 23 हजार लोग विदेश से लौट कर आए, इसलिए उनके गांवों की स्क्रिनिंग की गई. इतना ही नहीं, आसपास के गांवों के लोगों का जांच भी कराया गया. विदेश से आए लोगों के गांव के आसपास आशा वर्कर्स से स्क्रीनिंग का काम पूरा किया गया.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement
Advertisement