इंडिया टुडे ग्रुप के ई-एजेंडा आजतक कार्यक्रम में पूर्व आर्मी चीफ और केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा, पूरा कश्मीर भारत का है, जिसके अंदर पीओके हमारा हिस्सा है जो हमारे पास अपने आप आएगा. गिलगित-बाल्टिस्तान में पाकिस्तान द्वारा चुनाव कराए जाने की बात पर जनरल वीके सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान के हुक्मरानों से अपना देश तो संभल नहीं रहा. वहां सेना लोगों के लिए तय कर रही है कि क्या करना है. इस परिस्थिति में वो लोग कुछ ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं कि दुनिया उनके साथ खड़ी हो जाए.'
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पाकिस्तान के साथ कोई खड़ा होगा. जिस प्रकार भारत पूरे विश्व को साथ लेकर चल रहा है और पीएम मोदी की विश्व भर में जो छवि बनी हुई है उसका हमें पूरा फायदा मिलेगा. जो चीज हम चाहते हैं वो अंत में जरूर हमको हासिल होगी.
e-एजेंडा की लाइव कवरेज यहां देखें
उन्होंने कहा, 'इस पूरी प्रक्रिया में एक संदेश है, पूरा कश्मीर भारत का है, जिसके अंदर पीओके हमारा हिस्सा है जो हमारे पास अपने आप आएगा. उन्होंने कहा कि मैंने 12 साल कश्मीर में बिताए हैं, वाकये होते हैं और ये होते रहेंगे, हर वाकये को तूल देने की आवश्यक्ता नहीं है. जब एनकाउंटर होता है तो वहां पर कितना नुकसान होता है उसके बारे में वो ही बता सकता है जो वहां मौजूद होता है. बाहर का कोई व्यक्ति टिप्पणी करता है तो वो गलत है.'
e-एजेंडा की पूरी कवरेज यहां देखें
उन्होंने आजतक के कार्यक्रम में कहा, 'मैं ये नहीं बताउंगा कि हम ये करने वाले हैं, या हम ये करेंगे. जो हमको करना होगा, वो समय आने पर होगा. उसकी योजना होती है, तैयार है. जिस दिन मौका मिलेगा, जब हर चीज उस योजना के हिसाब से खड़ी हो जाएगी, उस दिन कार्रवाई होगी.'