E-Agenda Aaj Tak Suraksha Sabha June 2020: लद्दाख की सरहद पर करीब एक महीने से चीन से जारी तनातनी पर चर्चा के लिए आजतक ने e-एजेंडा कार्यक्रम की सीरीज में 'सुरक्षा सभा' सत्र का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में योग गुरु स्वामी रामदेव ने भी शिरकत की. कोरोना संकट को लेकर हो रही बातचीत को लेकर उन्होंने कि सैनिटाइजर का बार बार इस्तेमाल करने से कई लोगों के हाथों की स्किन फटने लगी. मेरी उन्हें सलाह है कि अपने घरों में एलोवेरा का झाड़ लगा लो. मैं पतंजलि से खरीदने के लिए नहीं कह रहा हूं. देखें वीडियो.
Speaking exclusively at e-Agenda Aaj Tak, Yog Guru Swamy Ramdev said, due to the regular use of hand sanitizers, many people are facing skin related problem issue. I would suggest them to use alovera. I am not saying they should use Patanjali alovera product, just use simple alovera plant. Watch this video for more details.