scorecardresearch
 
Advertisement

ये 62 की सेना नहीं, पंगा लेगा तो मार खाएगा चीन: जनरल बिक्रम सिंह

ये 62 की सेना नहीं, पंगा लेगा तो मार खाएगा चीन: जनरल बिक्रम सिंह

भारत और चीन में पिछले एक महीने से सामी पर तनाव जारी है. दोनों देशों के बीच कई बार बातचीत भी हुई लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला. चीन-भारत के टकराव को लेकर आज तक पर e-एजेंडा कार्यक्रम की सीरीज में सुरक्षा सभा का आयोजन किया गया है. सुरक्षा सभा के सत्र किसमें कितना है दम में पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने शामिल हुए. पूर्व सेना प्रमुख ने कहा कि चीन के अभी घरेलू हालात ठीक नहीं हैं. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की छवि कोरोना वायरस की वजह से बहुत खराब हुई है. चीन की अर्थव्यवस्था की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है. बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव भी रूक गई है. चीन अब अगर भारत से पंगा लेगा तो वो अब मार खाएगा, 1962 जैसी बात अब नहीं है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement