लद्दाख की सरहद पर करीब एक महीने से चीन से जारी तनातनी पर चर्चा के लिए आजतक ने e-एजेंडा कार्यक्रम की सीरीज में 'सुरक्षा सभा' का आयोजन किया है. जिसमें केंद्रीय मंत्रियों के साथ रक्षा विशेषज्ञों का बड़ा पैनल चीन के साथ तनाव और सीमा विवाद से जुड़े सवालों पर चर्चा कर रहा है. ‘जय हो’ सेशन में भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित, देश के रक्षा विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट जनरल शंकर प्रसाद (रिटायर्ड) और पूर्व भारतीय राजनयिक जी पार्थसारथी के साथ बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी भी शामिल हुए. देखें चीन मुद्दे के बीच पाकिस्तान और भारत के मुद्दों पर हुई चर्चा.
Indian and Chinese troops were engaged in a bitter standoff in several areas along the Line of Actual Control (LAC) in mountainous eastern Ladakh for close to a month. Both the countries are holding talks at military and diplomatic levels to resolve the dispute. To talk about the standoff between both the countries, Aaj Tak conducted e- agenda Suraksha Sabha. Also, talk on relations with neighboring countries. Watch video.