भारत-चीन के बीच तनाव पर चर्चा के लिए आजतक के मंच पर आयोजित खास कार्यक्रम सुरक्षा सभा के किसमें कितना है दम सेशन में पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने हिस्सा लिया. जनरल बिक्रम सिंह ने कहा कि मैं आशावादी हूं क्योंकि आशावादी होने में कोई हर्ज नहीं है. इस समस्या का हल मिलिट्री और डिप्लोमेटिक दोनों तरीके से ही निकलेगा. बिक्रम सिंह ने कहा, मेरा मानना है कि चीन ने ये कदम जिस मकसद से उठाए थे अगर वो पूरे हो गए होंगे तो आज कोई न कोई हल निकल जाएगा. मुझे लगता है कि एक-दो और मीटिंग के बाद इस समस्या का हल निकल जाना चाहिए. यही दोनों देशों के हित में होगा.
While speaking at the E-Agenda Aaj Tak Suraksha Sabha program, former Army Chief Bikram Singh talked about the ongoing India China tesnion. He said that a permanent solution to resolve India China tension is possible. Watch the video to know what else he said.