scorecardresearch
 
Advertisement

चीनी गतिविधियां होती रहीं, अनजान रहा भारत? देखें क्या बोले पूर्व RAW अफसर

चीनी गतिविधियां होती रहीं, अनजान रहा भारत? देखें क्या बोले पूर्व RAW अफसर

लद्दाख की सरहद पर करीब एक महीने से चीन से जारी तनातनी पर चर्चा के लिए आजतक ने e-एजेंडा कार्यक्रम की सीरीज में सुरक्षा सभा का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के कूटनीति का चाइना गेट सत्र में रॉ के पूर्व अफसर जयदेव रानाडे भारत के साथ विश्वासघात पर कहा कि चीन के साथ भारत के रिश्ते अच्छे नहीं हैं. ऐसे में हमें बॉर्डर पर सतर्क रहना चाहिए. चीन पर इतना विश्वास नहीं करना चाहिए. चीन पर सरकार में अंतर्विरोध है, हुआवे पर अब तक फैसला नहीं हुआ है. देखें पूरा विडियो.

Advertisement
Advertisement