scorecardresearch
 
Advertisement

रविशंकर प्रसाद बोले- कोरोना काल में अब राजनीति भी वर्चुअल होगी

रविशंकर प्रसाद बोले- कोरोना काल में अब राजनीति भी वर्चुअल होगी

आजतक ने e-एजेंडा कार्यक्रम की सीरीज में सुरक्षा सभा का आयोजन किया है. सुरक्षा सभा के सत्र सुरक्षा का आत्मनिर्भर अभियान में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कोरोना के बाद की दुनिया पहले से बिल्कुल अलग रहने वाली है. दुनिया में बहुत कुछ बदलान आएगा. व्यापार, उद्योग, राजनीति, लोकनीति, जलवायु और मीडिया के में बदलाव आएगा. लॉकडाउन में तमाम परेशानियों के साथ देश नए संकलपों के साथ उभरा है जो दिखाता है कि कोरोना ने भारत को एक नया अवसर दिया है. कोरोना हमें जहां हमें एक चुनौती दे रहा है तो साथ में एक अवसर भी दे रहा है. भारत एक बहुत बड़ा बाजार है. आज डिजिटल के माध्यम से नई दुनिया बन गई है. आने वाले समय में राजनीति वर्चुअल होगी. देखें वीडियो.

Aaj Tak has organized a Suraksha Sabha in a series of e-Agenda programs. In the Suraksha Ka Aatm Nirbhar Abhiyan Session Minister of Law and Justice of India Ravi Shankar Prasad said COVID-19 has changed our life. From business, politics, climate, and media, everything changed. COVID-19 has given India an opportunity to explore more. Coronavirus forces the political parties to be virtual. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement