scorecardresearch
 
Advertisement

e-एजेंडा आजतक: योगी में बताई 'दिव्यशक्ति', मायावती-शिवपाल और डिंपल पर भी बोले अखिलेश यादव

e-एजेंडा आजतक: योगी में बताई 'दिव्यशक्ति', मायावती-शिवपाल और डिंपल पर भी बोले अखिलेश यादव

मोदी सरकार 2.0 के सत्ता पर काबिज हुए एक साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर आजतक पर सजा ई-एजेंडा का मंच और इस पर श‍िरकत की समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने. कार्यक्रम के सत्र यूपी है असली ‘युद्धभूमि’में बात करते हुए पूर्व सीएम ने बसों पर राजनीति को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा. बिना नाम लिए हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश को किसी से मदद की जरूरत नहीं थी क्योंकि राज्य में 70 हजार बसें हैं. लॉकडाउन को लेकर मजदूरों के पैदल चलने पर अखिलेश यादव ने कहा कि मजदूरों का दुख पूरे देश ने देखा. ग्रामीण अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. लोगों के पास रोजगार नहीं हैं तो फिर सरकार किस बात का जश्न मना रही है. और क्या रहा इस बातचीत में खास, जानने के ल‍िए देख‍िए पूरा सत्र.

Advertisement
Advertisement