e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. नड्डा ने कहा कि हमें कोरोना के साये में काम करने के लिए तैयार होना होगा. 'बीजेपी का मिशन 20-20' सेशन में जब नड्डा से पूछा गया कि CAA को मुसलमानों को कैसी समझाएगी बीजेपी? तो उन्होंने दिया ये जवाब.
The Bharatiya Janata Party(BJP) chief JP Nadda, who participated in e-Agenda Aajtak, speaks on various issues including Coronavirus crisis, CAA, Muslims and others. He was questioned, how would you explain Citizenship Amendment Act(CAA) to Muslims? Listen to his reply.