scorecardresearch
 
Advertisement

e-एजेंडा आजतक: शूटिंग कब शुरू? कब खुलेंगे धार्मिक स्थल-स्कूल? प्रकाश जावड़ेकर ने दिए जवाब

e-एजेंडा आजतक: शूटिंग कब शुरू? कब खुलेंगे धार्मिक स्थल-स्कूल? प्रकाश जावड़ेकर ने दिए जवाब

मोदी सरकार 2.0 के सत्ता पर काबिज हुए एक साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर आजतक पर सजा ई-एजेंडा का मंच और इस पर श‍िरकत की केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने. कार्यक्रम के सत्र मोदी है तो मुमकिन है में केंद्रीय मंत्री ने फिल्मों और सीरियलों की शूटिंग का शुरुआत करने को लेकर कहा क‍ि हमने ऐसे सभी लोगों से बात की है जो इस काम को करते हैं. नए नियमों के साथ जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री और सीरियल की शूटिंग शुरू हो जाएगी. और क्या रहा इस बातचीत में खास, जानने के ल‍िए देख‍िए पूरा सत्र.

Advertisement
Advertisement