scorecardresearch
 
Advertisement

e-एजेंडा आजतक: किन चुनौतियों ने वीके सिंह को दिलाई फौज की याद?

e-एजेंडा आजतक: किन चुनौतियों ने वीके सिंह को दिलाई फौज की याद?

मोदी सरकार 2.0 के सत्ता पर काबिज हुए एक साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर आजतक पर सजा ई-एजेंडा का मंच और इस पर श‍िरकत की सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने. एक साल ...कितना कमाल सत्र में उन्होंने कहा कि एक साल में मोटर व्हीकल एक्ट पास हुआ है. इससे पहले 30 साल से मोटर व्हीकल एक्ट पर कार्रवाई नहीं हुई. मोटर व्हीकल एक्ट एक बड़ी उपलब्धि और अच्छी शुरुआत है. लॉकडाउन पर बात करते हुए कहा क‍ि पीएम मोदी ने बहुत सोच- समझकर इसपर फैसला लिया है. वीके सिंह ने कहा कि अब जो आलोचना की जा रही है वो पूरी तरह गलत है. और क्या रहा इस बातचीत में खास, जानने के ल‍िए देख‍िए पूरा सत्र.

Advertisement
Advertisement