मोदी सरकार 2.0 के सत्ता पर काबिज हुए एक साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर आजतक पर सजा ई-एजेंडा का मंच और इस पर शिरकत की एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने. एनसीपी नेता ने कार्यक्रम के सत्र ‘पवार प्लान’ से चलेगा विपक्ष? में कहा कि महाराष्ट्र सरकार मजबूत है, महाराष्ट्र सरकार वेंटिलेटर पर नहीं है. उन्होंने शरद पवार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार को शरद पवार के अनुभव का फायदा मिला है. और क्या रहा इस बातचीत में खास, जानने के लिए देखिए पूरा सत्र.