scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: कोरोना काल में राज्यपाल से मुलाकात क्यों? पटेल बोले- वे हमारे पुराने साथी

VIDEO: कोरोना काल में राज्यपाल से मुलाकात क्यों? पटेल बोले- वे हमारे पुराने साथी

मोदी सरकार 2.0 के कार्यकाल को आज एक साल पूरा हो रहा है. इस मौके पर आजतक पर e-एजेंडा का मंच सजा है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम के पवार प्लान से चलेगा विपक्ष? सेशन में एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 6 साल के बाद भी देश में बड़े पैमाने पर गरीबी है, बड़ी संख्या में देश की जनता दयनीय स्थिति से गुजर रही है. एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार मजबूत है, महाराष्ट्र सरकार वेंटिलेटर पर नहीं है. उन्होंने शरद पवार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार को शरद पवार के अनुभव का फायदा मिला है. इस दौरान एनसीपी नेता ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात पर भी सफाई दी. देखिए वीडियो.

The term of Modi Government 2.0 is completing its one year today. On completion of one year of the second term of the Modi government, NCP leader Praful Patel shared his views on several issues. NCP leader Praful Patel said that Maharashtra government is strong, Maharashtra government is not on ventilator. During the conversation on e-Agenda AajTak, Patel also spoke on recent meeting with governor Bhagat Singh Koshyari. Watch video.

Advertisement
Advertisement