मोदी सरकार 2.0 के सत्ता पर काबिज हुए एक साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर आजतक पर सजा ई-एजेंडा का मंच और इस पर शिरकत की केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लॉकडाउन से लोगों को परेशानी हुई है. लॉकडाउन पीड़ादायक है इस बात को नकारा नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि गरीबों और श्रमिकों को पीड़ा से हमें दुख है और उनके प्रति संवेदना है. वहीं, राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सोचें कि उनकी बात उन्हीं के मुख्यमंत्री क्यों नहीं सुनते.