scorecardresearch
 
Advertisement

मजदूरों पर योगी के फैसले पर सवाल, रविशंकर बोले- पॉजिटिव पहलू देखें

मजदूरों पर योगी के फैसले पर सवाल, रविशंकर बोले- पॉजिटिव पहलू देखें

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम के पहला साल ... डबल धमाल सेशन में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि आज डिजिटल इंडिया सफल हो रहा है और तकनीक का बेहतरीन इस्तेमाल हो रहा है. इस दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप ने रविशंकर प्रसाद से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के उस फैसले के बारे में सवाल किया जिसमें उन्होंने कहा है कि अब किसी और राज्य में काम करने से पहले मजदूरों को परमिशन लेनी होगी. देखें इस सवाल के जवाब में क्या बोले रविशंकर प्रसाद.

In an exclusive interaction with AajTak, Union Minister Ravi Shankar Prasad talked about the achievements and challenges of the Modi government 2.0. During an interaction with AajTak, Ravi Shankar Prasad also talked about the coronavirus. During this exclusive interview, anchor Anjana Om Kashyap asked Ravi Shankar Prasad about the decision of Yogi government to make reforms in labour laws. Watch the video to see what Ravi Shankar said.

Advertisement
Advertisement