मोदी सरकार 2.0 के सत्ता पर काबिज हुए एक साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर आजतक पर सजा ई-एजेंडा का मंच और इस पर शिरकत की शिवसेना नेता संजय राउत ने. कार्यक्रम के सरकार पर ‘संजय दृष्टि’ सत्र में शिवसेना सांसद ने कहा कि बीजेपी के साथ दरार की वजह हम नहीं थे. हम 30 साल से बीजेपी के साथ थे. राजनीति में ताली एक हाथ से नहीं बजती. एक साल में आर्थिक संकट बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 2.0 के पहले साल में कई अच्छे काम भी हुए हैं. और क्या रहा इस बातचीत में खास, जानने के लिए देखिए पूरा सत्र.