scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना से भारत की जंग पर बोले राजनाथ- इससे बेहतर क्या हो सकता था

कोरोना से भारत की जंग पर बोले राजनाथ- इससे बेहतर क्या हो सकता था

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम में सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस साल में सबसे ज्यादा चुनौतियां हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले 6 साल में सबसे अधिक चुनौती इस साल में आई है, जिसका हमें सामना करना है. आजतक के मंच पर राजनाथ सिंह ने कोरोना वायरस के बारे में भी बात की. कोरोना के खिलाफ भारत की जंग पर राजनाथ सिंह बोले- कोरोना के संकट को जिस तरीके से हैंडल किया भारत ने, उसकी पूरी दुनिया में प्रशंसा की. इस वीडियो में देखें और क्या बोले राजनाथ सिंह.

Modi government 2.0 on May 30 completed 1 year in the office. On this occasion, AajTak conducted an e-Agenda program to look at the work done by the Modi government in 1 year of tenure. To talk about the achievements and challenges of Modi government 2.0, Defence Minister Rajnath Singh participated in the event. During the interview, Rajnath Singh said that the world is praising India, for the way it is combating coronavirus. Watch the video.

Advertisement
Advertisement