मोदी सरकार 2.0 के सत्ता पर काबिज हुए एक साल पूरा होने के मौके पर आजतक पर ई-एजेंडा का खास प्रोग्राम चला. ई-एजेंडा आजतक के मंच पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता शिरकत कर रहे हैं. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर एक तरफ जहां दिग्गज मंत्री कामकाज का लेखा-जोखा देंगे तो वहीं विपक्ष के नेता भी अपनी राय रख रहे हैं. ई-एजेंडा के इस खास सेशन यूपी है असली 'युद्धभूमि' में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, अखिलेश यादव भी शामिल हुए. देखें राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या जाने पर क्या बोले अखिलेश यादव.
In an exclusive interaction with AajTak, Former Chief Minister of Uttar Pradesh, Akhilesh Yadav talked about the 1 year tenure of Modi government 2.0. During an interaction with AajTak, Akhilesh Yadav also talked about Ram Mandir. Watch the video to see what Akhilesh Yadav said.