आज तक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि हम काफी अच्छी स्थिति में हैं. 40 पॉजिटिव केस पहुंचे थे, लेकिन 9 दिन से कोई मामला पॉजिटिव नहीं आया है. 40 में से 5 आइसोलेशन में है, बाकी सब ठीक हो गए हैं. मेरे ख्याल से हिमाचल में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि हमने सख्ती की, हमने कर्फ्यू ही लागू किया. आजतक कर्फ्यू ही लागू है. 16 हजार हेल्थ वर्कर लगाए, हर आदमी का टेस्ट किया. एक्टिव केस फाइंडिंग का काम हमने बखूबी किया. दूसरे राज्यों को भी करना चाहिए. एक-एक घर में जाने की योजना बनाई. लोगों को एरिया दिया गया और घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया गया. अगर किसी को फ्लू भी था तो उसका सैंपल लिया और सबका टेस्ट किया.