scorecardresearch
 
Advertisement

E-Agenda Aaj Tak: कोरोना से जंग नहीं आसान! इन राज्य के मंत्रियों ने बताया प्लान

E-Agenda Aaj Tak: कोरोना से जंग नहीं आसान! इन राज्य के मंत्रियों ने बताया प्लान

लॉकडाउन के चलते इस बार एजेंडा आजतक को ई-एजेंडा 'आजतक' के स्वरूप में पेश किया गया. कोरोना महामारी के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन को एक महीने पूरे हो गए हैं. इसके आगे क्या होगा, इस पर मंथन के लिए ई-एजेंडा आजतक के 'ये जंग नहीं आसान' सत्र में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, राजस्थान से सचिन पायलट और हरियाणा से दुष्यंत चौटाला तथा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप स‍िंह शामिल रहे. शो के मॉडरेटर रोहत सरदाना रहे. सत्र में क्या बोले इन 5 राज्यों के मंत्री, जानने के ल‍िए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement