आज तक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में हम लोगों ने 4 मार्च को पुख्ता इंतजाम किए थे. हमने सारे कार्यक्रम को 8 मार्च तक रोक दिए थे. कंट्रोल रूम में बैठकर सारे प्लान बनाए गए. सब एकसाथ मिलकर रोकने में लगे. अभी हमारे पास 357 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. उसका कारण सबको पता है. कुछ कारण विशेष हैं- तबलीगी जमात के लोगों ने फैलाया. 135 केस तबलीगी जमात के लोग कोरोना पॉजिटिव थे. 107 लोग विदेश से संबंध रखने वाले थे. 1350 लोगों पर नजर रखी थी.