scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना का फायदा उठाकर लेबर लॉ बदल रही सरकारें! देखें गडकरी का जवाब

कोरोना का फायदा उठाकर लेबर लॉ बदल रही सरकारें! देखें गडकरी का जवाब

आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कैसे होगा और इसके सामने क्या चुनौतियां हैं, इसको लेकर e-एजेंडा आजतक के मंच पर मोदी सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शामिल हुए. इस चर्चा के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि हमें अब कोरोना वायरस के साथ जीने की कला सीखनी होगी. लोगों को राहत देने को लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि राज्य सरकार के पास भी पैसा नहीं है और केंद्र सरकार का भी राजस्व गिरा है. कोरोना की वजह से राजस्व में भारी कमी आई है इसलिए इस बुरे दौर में सबको साथ मिलकर चलने की जरूरत है. नितिन गडकरी से पूछा गया कि कोरोना का फायदा उठाकर सरकारें लेबर लॉ बदल रही हैं, इस पर क्या बोले गडकरी जानने के लिए देखिए वीडियो.

During the e-Agenda AajTak program, Minister of Road Transport and Highways Nitin Gadkari talked on how to build Atma Nirbhar Bharat and what are the challenges before him and his ministry. When Nitin Gadkari was asked about the labour laws which are being changed by the governments due to corona crisis, what union minister replied, watch video to know.

Advertisement
Advertisement